- डीएम ने अपने अनुभवों को स्टूडेंट्स से किया शेयर, कहा खुद पर रखो विश्वास

BAREILLY:

'सिविल सर्विस एग्जाम पास करने के लिए खुद पर भरोसा, ईमानदारी से तैयारी और नकारात्मक सोच का खत्म होना जरूरी है। इसके लिए इंफिरियारिटी कॉम्पप्लेक्स यानि हीनभावना को खुद पर हावी नहीं होने से रोकना होगा। इस सूत्र को फॉलो करने से खुद को सफल होने से आप खुद भी रोक नहीं सकते.' यह बातें संडे को संजय कम्युनिटी हॉल में सेंटर ऑफ एम्बिशन द्वारा आयोजित प्रोग्राम में डीएम सुरेंद्र सिंह ने कही। कार्यक्रम के दौरान पुस्तक विमोचन और मौजूद गेस्ट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में स्टूडेंट्स मौजूद रहे। डीएम ने क्या सीख दी आइए आपको बताते हैं।

दिमाग से यह बातें निकाल दें

- इंग्लिश बोलने से कामयाब होंगे। हिन्दी से कम मा‌र्क्स आएंगे

- बड़े इंस्टीट्यूट या कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कामयाब होते हैं

- खुद को हमेशा कमजोर समझकर हीनभावनाओं से ग्रसित रखना

- रईस और अधिकारियों के बेटे को ही कामयाबी मिलती है

- 12, 16 या 18 घंटों तक लगातार पढ़ने से ही कामयाबी मिलेगी

- ज्यादा किताबें पढ़ने से ज्यादा नॉलेज मिलती है

कामयाब होने के लिए ध्यान रखें

- सबके पास सिर्फ 24 घंटे ही हैं, टाइम मैनेजमेंट करें

- सफल लोगों से प्रभावित हों पर उसे फॉलो न करें, अपनी राह बनाएं

- अपनी कमजोरियों को पहचान कर उसे अपनी ताकत बनाएं

- नॉलेज को शेयर करने की आदत डालें, रिवीजन होता रहेगा

- ज्यादा किताबें पढ़ने की बजाय एक ही किताब को बेहतर ढंग से पढ़ें

- अच्छे दोस्त बनाएं, परेशान करने वाले दोस्तों को रिमूव करें

- माता-पिता से बेहतर कोई गुरु नहीं होता, उनकी उम्मीदों को पूरा करें

- किताबों से खुद ही कई क्वेश्चनॅयर बनाएं और उसे सॉल्व करें

- सिर्फ सेलेक्ट होने के लिए नहीं बल्कि टॉपर बनने के लिए तैयारी करें

- सिविल सर्विस के ग्लैमर के लिए नहीं बल्कि गरीबों की मुस्कान के लिए बनें ब्यूरोक्रेट