पुलिस के सामने होती रही तोड़फोड़ हंगामा

एसएन के छात्र और दुकानदार के बीच हुआ था विवाद

आगरा। सिटी के व्यस्त बाजार राजामंडी में एसएन के छात्र हॉकी, डंडे लेकर तोड़फोड़ करते रहे और पुलिस कुछ न कर सकी। बेल्ट की कीमत को लेकर हुए विवाद के बाद बाजार में हंगामा बढ़ गया। दुकानों के शटर गिर गए। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। मामले में दोनों तरफ से तहरीर आई है। मौके पर पीएसी तैनात की गई है।

बेल्ट लेने गए थे छात्र

शनिवार दोपहर 10 बजे एसएन मेडिकल स्टूडेंट्स राजामंडी बाजार में सामान खरीदने आए थे। यहां ज्योति स्टोर के बाहर लगे फड़ पर छपैटी निवासी हरीओम बेल्ट बेचता है। हरीओम के मुताबिक दो छात्र बेल्ट लेने आए थे। हरिओम ने 200 रुपये मांगे, लेकिन वह 100 रुपये दे रहे थे। रेट को लेकर बहस छिड़ गई। उन लोगों ने विवाद कर दिया। हरिओम के साथ मारपीट कर दी गई। इसके बाद वह चले गए। आरोप है कि 15 मिनट बाद सैकड़ों की संख्या में छात्र हॉकी, डंडे लेकर आए और दुकानदारों के साथ मारपीट कर दी। कई दुकानों में तोड़फोड़ की। किसी तरह दुकानदारों ने बचकर जान बचाई।

तैयारी के साथ आए छात्र

जानकारी के मुताबिक पहले जब विवाद हुआ तो छात्र चले गए। इसके बाद आठ-दस की संख्या में छात्र वहां पर पहुंच गए, लेकिन दुकानदार भी भारी संख्या में जमा हो गए। छात्र वहां से चले गए। इसके बाद फिर से छात्रों की भीड़ राजामंडी मार्केट में पहुंची। इस बार वह पूरी तैयारी से आए। आते ही उन्होने तोड़फोड़ शुरु कर दी।

कुछ नहीं कर सकी पुलिस

दुकानदारों के मुताबिक उस दौरान यूपी-100 की गाड़ी मौके पर खड़ी थी। चौकी इंचार्ज भी वहां पर थे लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। पुलिस हंगामें को देखती रही। इसके कई थानों का फोर्स, सीओ लोहामंडी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए लेकिन तब तक हंगामा कर रहे छात्र मौके से निकल गए।

बाजार बंद, भगदड़ मची

11 बजे हंगामा शुरु हो गया। जब हॉकी, डंडे चले तो दुकानों के शटर गिर गए। कई दुकानदार दुकानों में कैद हो गए। मार्केट में खरीदारी कर रहे ग्राहकों में भगदड़ मच गई। लोगों ने दौड़ लगा दी थी। 11 बजे से आधा मार्केट बंद कर दिया गया। शाम चार बजे तक मार्केट बंद रहा इसके बाद मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई। इसके बाद दुकानें खोली गई।

छतों से बनाई वीडियो

कुछ दुकानदार घबराकर छत पर चले गए। वहां से उन्होने मोबाइल से वीडियो बनाई। उसमें लोगों के हाथ में डंडा साफ देखा जा सकता है।

दोनों तरफ से आई तहरीर

थाना लोहामंडी इंस्पेक्टर राजेश पांडेय के मुताबिक मामले में दुकानदारों की तरफ से अनवर, फईम व रिषभ ने मारपीट की तहरीर दी है। छात्रों की तरफ से डॉ। श्रीकांत व रमीद ने तहरीर दी है। पुलिस दोनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर रही है।