- बच्चों की पढ़ाई के लिए 12 ब्लाकों के परिषदीय स्कूलों में बनने हैं 26 अतिरिक्त कमरे

-जब आधा काम भी नहीं हुआ तो एक महीने में कैसे पूरा होगा निर्माण कार्य

UNNAO: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या को देखते हुए 12 ब्लाकों के विभिन्न परिषदीय स्कूलों में 26 नए क्लास रूम बनाए जा रहे हैं। इन सभी कमरों को हर हाल में 30 जून तक बनवाकर तैयार किया जाना है, ताकि जब 1 जुलाई से विद्यालय खुलें तो बच्चे इन रूम्स में बैठकर पढ़ाई कर सकें। वर्तमान में अभी तक 15 स्थानों पर इन कमरों का 25 प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। जब कि नवाबगंज को छोड़कर 10 स्थानों में लगभग 50 फीसदी कार्य ही पूरा हो सका है। पुरवा में लगभग 75 प्रतिशत निर्माण कार्य जरूर हो चुका है। सुस्त गति से चल रहे काम को देख कर तो यही लग रहा है कि आखिर 30 जून तक कैसे सभी कमरों का कार्य पूर्ण हो सकेगा।

वर्तमान में यह है स्थिति

असोहा में 4 कमरों के लक्ष्य के सापेक्ष 25 प्रतिशत, औरास में 2 के सापेक्ष एक में 25 फीसद व दूसरे में 50 फीसदी कार्य हो सका है। बांगरमऊ में 4 के सापेक्ष दो में 25 प्रतिशत व 2 में 50 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। बिछिया में 3 के सापेक्ष दो में 25 प्रतिशत व एक में 50 प्रतिशत कार्य हुआ है। वहीं बीघापुर के 1 में 50 फीसद काम हुआ है। इसी तरह हसनगंज में 3 के सापेक्ष दो में 25 फीसदी व एक में 50 फीसदी कार्य हो सका है। हिलौली में 2 के सापेक्ष एक में 25 फीसद व एक में 50 फीसद कार्य हुआ है। करन व सफीपुर में 2-2 में से एक-एक में 25 प्रतिशत व एक-एक में 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है। जब कि पुरवा के 1 कक्ष में सर्वाधिक 75 प्रतिशत कार्य हो चुका है।

कहां बनने हैं कितने अतिरिक्त क्लास रूम

विकास खंड लक्ष्य

असोहा 4

औरास 2

बांगरमऊ 4

बिछिया 3

बीघापुर 1

एफ- 84 2

हसनगंज 3

हिलौली 2

पुरवा 1

करन 2

सफीपुर 2

क्या कहते हैं बीएसए

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से परिषदीय विद्यालय खुलने हैं। हर हाल में विभिन्न ब्लाकों के परिषदीय स्कूलों में निर्माणाधीन सभी 26 अतिरिक्त कक्षा कक्षों का कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों से इस पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।