-बर्रा थानाक्षेत्र का मामला, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की बेटी ने किया सुसाइड

-इंटर की छात्रा थी, मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : मेरे लिए सुसाइड करना बेहद रोमांचकारी है। मैं कुछ नया करने की कोशिश कर रही हूं। रविवार को यह सुसाइड नोट लिखकर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की बेटी फांसी पर झूल गई। भाई उसको बुलाने के लिए रूम में गया तो गेट अन्दर से बंद था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर गेट तोड़ा तो उसका शव दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटका था। पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने उसकी नब्ज देखकर उसको मृत घोषित कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उनको विश्वास नहीं हुआ, वे जिंदा होने की उम्मीद में उसको प्राइवेट नर्सिगहोम और वहां से कार्डियोलाॅजी ले गए।

खुद को जिम्मेदार बताया

बर्रा के सी ब्लॉक में रहने वाले उपेंद्र सिंह इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं। उनके परिवार में पिता बृजेंद्र, मां राधारानी, पत्नी अर्चना, दो बेटी नित्या, अनुष्का और बेटा साहिल है। नित्या दिल्ली स्थित एक स्कूल में पढ़ती है, जबकि अनुष्का यहां हरि मिलाप इंटर कॉलेज में इंटर की छात्र थी। रविवार को उपेंद्र काम से बाहर गए थे, जबकि अर्चना शॉपिंग करने गई थी। घर पर अनुष्का रूम में अकेले थी। साहिल कुछ देर बाद अनुष्का को बुलाने के लिए रूम में गया तो गेट अन्दर से बंद था, उसने विंडो से अन्दर देखा तो उसका शव फांसी पर लटका था। जिसे देख वो चीख पड़ा। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी समेत इलाकाई लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने उपेंद्र और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गेट तोड़कर शव को बाहर निकालकर तलाशी ली तो अनुष्का का सुसाइड नोट मिल गया। जिसमें उसने आत्महत्या को बेहद रोमांचकारी बताते हुए इसके लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।