- अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के पांचवे दिन गंगा को स्वच्छ रखने का किया गया आह्वान

- योग साधकों एवं योगाचार्यो ने कि गंगा संरक्षण के लिए आगे आने की अपील

DEHRADUN: गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिजॉर्ट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के पांचवे दिन गंगा स्वच्छता का आह्वान किया। इस मौके पर गंगा स्वच्छता का संदेश देने के लिए क्लीन गंगा ड्राइव का आयोजन किया गया। क्लीन गंगा ड्राइव के जरिये योग साधकों एवं योगाचार्यो ने गंगा संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की।

त्रिवेणी घाट गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

रविवार को गंगा रिजॉर्ट से क्लीन गंगा ड्राइव का उद्घाटन पद्मश्री डॉ। स्वामी भारत भूषण, स्वामी सूर्येंदु पुरी, अपर सचिव शासन राघव लंगर, गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गुप्ता व महाप्रबंधक पर्यटन बीएल राणा ने संयुक्त रूप से किया। पदयात्रा गंगा रिजॉर्ट से शुरू होकर कैलाश गेट, चंद्रभागा पुल से होते हुए ऋषिकेश मुख्य बाजार से त्रिवेणी घाट पहुंची। पदयात्रा में शामिल योग साधकों, छात्र-छात्राओं व योगाचार्यों ने 'गंगा मैया मेरी जान, इसे गंदा न करें श्रीमान', 'गंगा का मान बढ़ाना है, कचरा नहीं बहाना है' व 'योगी बनेंगे, उपयोगी बनेंगे, गंगा स्वच्छता में सहयोग बनेंगे' जैसे नारों के साथ लोगों से गंगा स्वच्छता की अपील की। इस दौरान पतंजलि विवि, देव संस्कृति विवि, गुरुकुल कांगड़ी विवि, गढ़वाल विवि के छात्र-छात्राओं के साथ योग साधकों व योगाचार्यों ने त्रिवेणी घाट गंगा तट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया।