-बेसिक स्कूल्स के क्लास सिक्स व ए‌र्ट्थ के कोर्स में हुआ संशोधन

-बुक्स में खाने का तरीका, हाथ धोना, खुले में शौच न करना जैसे पाठ होंगे शामिल होंगे।

VARANASI

बेसिक स्कूल्स के स्टूडेंट्स को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए कोर्स में संशोधन किया गया है। क्लास सिक्स व ए‌र्ट्थ की बुक्स में खाने का तरीका, हाथ धोना, खुले में शौच न करना जैसे पाठ शामिल होंगे। इसके अलावा पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए भी पाठ जोड़ा गया है। साथ ही इस बार 'बच्चे ने क्या सीखा आइए जानें' नाम से बुक्स में एक पेज भी जोड़ा जा रहा है।

मोटे होंगे पेज

इस साल बच्चों को फ्री बुक्स अगस्त से पहले मिलने की संभावना नहीं है, लेकिन किताबें अच्छी गुणवत्ता की होंगी। इस बात का संकेत पिछले दिनों बनारस आए बेसिक शिक्षा सलाहकार (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) लल्लन राय भी दे चुके हैं। उनकी मानें तो किताबों के कवर व अंदर के पेज पहले की अपेक्षा मोटे होंगे।

सोम को फल, बुधवार को दूध

बेसिक स्कूल्स के स्टूडेंट्स को एमडीएम के तहत प्रत्येक बुधवार को दूध का डिस्ट्रिब्यूशन पहले से ही किया जा रहा है। अब प्रत्येक सोमवार को बच्चों को सीजनल फ्रूट भी दिया जाएगा। शासन ने चार रुपये प्रति बच्चे के रेट से दिसंबर तक फल वितरित करने के लिए क्0म्क्म्.फ्ब् लाख रुपये ग्रांट जारी कर दिया है। डिस्ट्रिक्ट को ख्0भ्.7ब् लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।