-सेंट्रल हिन्दू ग‌र्ल्स स्कूल के सामने गज गया है कूड़ा, बच्चों का स्कूल जाना जाना हो रहा मुश्किल

-गंदगी से उठती बदबू से परेशान होकर स्टूडेंट्स ने किया विरोध-प्रदर्शन

VARANASI

स्कूल के सामने ही अगर कूड़े का अंबार लगने लगे तो स्टूडेंट्स कैसे स्कूल जा पाएंगे। कुछ ऐसे ही बुरे हालात से इन दिनों सेंट्रल हिन्दू ग‌र्ल्स स्कूल के बच्चों को जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को स्कूल गेट के सामने लगे कूड़े के ढेर पर ही खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने डीएम से मांग की कि अगर कूड़ा नहीं हटवाया जा सकता है तो स्कूल को ही बंद करा दीजिए।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्टूडेंट्स ने गेट पर एकत्र होकर विरोध जताया। इस दौरान गंदगी से उठती बदबू से बचने के लिए ज्यादातर बच्चों ने नाक पर रुमाल रखा हुआ था। पिछले काफी दिनों से इस जगह से कूड़ा उठाने के लिए शिकायत की जा रही है लेकिन न तो नगर निगम की ओर से कोई ध्यान दिया जा रहा है औ र न ही जिला प्रशासन स्टेप ले रहा है। क्षेत्र के पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौन साधे हुए हैं।

'डीएम अंकल' कब होगी सफाई

कोल्हुआ स्थित सीएचएस स्कूल के बाहर पिछले काफी दिनों से ये नारकीय हालत बनी हुई है। यहां स्कूल गेट के ठीक सामने कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिससे उठने वाली बदबू के कारण स्कूली बच्चे परेशान होते हैं। वहीं बारिश होने पर स्थिति बद से बदतर हो जाती है। गंदगी, कीचड़ के बीच से बच्चों को गुजरना पड़ता है।

मरे हुए जानवर ने फैलायी गंध

जिन बच्चों ने विरोध किया वह इस गंदगी में से रोजाना गुजर रहे हैं। इसी गंदगी में मंगलवार को किसी ने मरे हुए जानवर को फेंक दिया। जिसकी बदबू से भी बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी काफी परेशानी फेस करनी पड़ रही है।