- वाटर बूथ के लिए स्थान तय किए गए, नगर आयुक्त ने दिया ग्रीन सिग्नल

KANPUR : कानपुराइट्स को अब अपनी प्यास बुझाने के लिए न तो पानी के पाउच खरीदने पड़ेंगे और न ही किसी टंकी का पानी पीना पड़ेगा। अब जलकल उनकी प्यास बुझाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए शहर में वाटर बूथ लगाए जाएंगे, जहां फिल्टर किया हुआ पानी मुफ्त मिलेगा।

15 जगहों का चयन

वाटर एटीएम लगाने के लिए जलकल विभाग ने 15 स्थानों का चयन किया है। अधिकारियों के मुताबिक यह फैसला इसलिए किया गया कि पिछले दिनों तमाम शिकायतें आई हैं कि राहगीरों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रों में जो पानी की टंकियां हैं उनके नलों पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया है। पाउचों में जो पानी बिक रहा है, उसकी भी शुद्धता प्रमाणित नहीं है।

जलकल के कर्मचारी पानी पिलाएंगे

जलकल विभाग ने वाटर बूथ स्थापित करने की पूरी योजना तैयार कर ली है। जिसे नगर आयुक्त उमेश कुमार सिंह ने भी ग्रीन सिग्नल दे दिया है। यह वाटर बूथ उन स्थानों पर बनाए जाएंगे जहां दिन भर भीड़भाड़ रहती है। सड़क के किनारे एक छोटा कमरानुमा बूथ होगा। जिसमें पानी को फिल्टर करने वाली मशीन लगी होगी। जलकल के कर्मचारी इन बूथों पर पानी पिलाने के लिए लगाए जाएंगे।

इन स्थानों पर बनेंगे वाटर बूथ

हालसी रोड , फूलबाग

कोपरगंज , पी रोड

मछरिया , बारादेवी

निराला नगर , उस्मानपुर

स्वरूपनगर , कालपी रोड

गोविन्द नगर , रतनलाल नगर

नवाबगंज , मुरे कम्पनी

बेनाझाबर