RANCHI : रिम्स की बिल्डिंग में मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने की कवायद आजतक शुरू नहीं हो सकी है, जबकि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में इससे संबंधित खबर पब्लिश होने के बाद हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ गिरिजा शंकर प्रसाद ने इसे तत्काल हटाने के लिए संबंधित सफाई एजेंसी को लिखित आदेश जारी किया था। बताते चलें कि रिम्स के कई वार्ड की खिड़कियों पर मधुमक्खियों ने डेरा बना रखा है। इस वजह से मरीजों को हमेशा अनहोनी का डर बना रहता है। कई लोगों को मधुमक्खियों ने अपना शिकार भी बनाया है। पेडियाट्रिक वार्ड के एक डॉक्टर ने भी मधुमक्खी के छत्ते हटाने को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।

हॉस्पिटलों में विशेष इंतजाम

नगर निकाय चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। वहीं सिक्योरिटी के लिए पुलिस भी तैयार है। ऐसे में चुनाव को देखते हुए सिटी के दोनों बड़े हास्पिटल्स को अलर्ट किया गया है। ताकि वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके। इसके लिए दोनों ही जगहों पर डॉक्टर्स और टेक्निशियंस की टीम को भी सुबह से ही तैनात रहने को कहा गया है। इसके अलावा सभी एंबुलेंस भी तैयार है। इतना ही नहीं दुर्घटना में घायल होने वालों के लिए कुछ बेड भी रिजर्व रखे गए है। चूंकि वोटिंग में लगाए गए कर्मियों का सामान्य मरीजों की तरह इलाज नहीं होगा।