>RANCHI तीन दिनों तक कला की विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद राज्य भर से आए युवा कलाकार अगले साल फिर मिलने का वादा कर सोमवार को विदा हो गए। कला, संस्कृति, खेलकूद और युवाकार्य विभाग झारखंड सरकार की तरफ से होटवार खेलगांव में युवा महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। चीफ गेस्ट विधानसभा के स्पीकर अध्यक्ष डॉ। दिनेश उरांव थे। समापन समारोह की अध्यक्षता कला और संस्कृति विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने की। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के निदेशक ने किया। इस अवसर पर विभाग की सचिव वंदना डाडेल भी उपस्थित थीं।

आखिरी दिन क्लासिकल सिंगिंग, रांची के मनीष रहे अव्वल

अभिव्यक्ति नाम से आयोजित इस फेस्टिवल में अंतिम दिन क्लासिकल सिंगिंग कॉम्पटीशन हुआ। इसमें ख्ख् प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फ‌र्स्ट प्राइज रांची के मनीष कुमार, सेकेंड प्राइज देवघर के देवाशीष कुमार यादव और थर्ड प्राइज रांची की रीति विश्वास ठाकुर को मिला। निर्णायक मंडल में श्यामा प्रसाद नियोगी और फ्रेडरिक रिच‌र्ड्स थे। इस दिन समूह गान प्रतियोगिता भी हुई। इसमें फ‌र्स्ट पोजिशन जामताड़ा की एकता निधि ग्रुप, सेकेंड पोजिशन सोनाली भारती समूह कोडरमा और थर्ड पोजिशन सिमडेगा के निर्मल लड़का एंड ग्रुप को मिला। इसके साथ ही संथाली और दशाई नृत्य में युधिष्ठिर सोरेन और साथी कडसा नृत्य में गुमला को, छऊ नृत्य में राजकीय मानमूम कला केन्द्र सिल्ली को पुरस्कार मिला। आधुनिक और समकालीन डांस में राहुल एंड समूह को फ‌र्स्ट, सेकेंड पोजिशन पर सेलेम एंड समूह और थर्ड पोजिशन पर पूर्वी समूह रहा। युवा महोत्सव में कला भवन में आयोजित एकांकी नाटक में फ‌र्स्ट प्राइज संगम म्यूजिकल ग्रुप कोडरमा के नाटक 'ढोल के अंदर पोल, बाकी सब डांवा डोल' को दिया गया। सेकेंड प्राइज हजारीबाग नाटक दल के 'मैं कौन हूं' को मिला। थर्ड प्राइज मासूम आर्ट ग्रुप पलामू को उनके नाटक 'इमली का पेड़' को दिया गया।