उद्योग व्यापार मेले का समापन

ALLAHABAD: राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम परिसर नैनी में चल रहे उद्योग व्यापार मेले का सोमवार को समापन हुआ। इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में संचालक अशोक बेशरम ने 'भीख मांगे जो अदाकारी से, बच के रहना ऐसे भिखारी से' पेश की। हास्य कवि विक्टर सुल्तानपुरी ने 'मैं राम-रहीम की तरह तड़पता रहा, वो हनीप्रित की तरह फरार हो गई' सुनाया। पंकज कुमार ब्रजवासी, नजर इलाहाबादी ने भी रचना पेश की। मेला संयोजक दत्तात्रेय पांडेय, धनंजय सिंह, पूनम मिश्रा, अश्वनी जैन, पवन तिवारी, कैप्टन मुकेश, श्याम नारायण पांडेय आदि मौजूद रहे।

दीपावली महोत्सव में पेश किए कार्यक्रम

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब और असहाय बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था हमारी पाठशाला की ओर से सोमवार को दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भाषण, नाटक प्रस्तुत किया। लोगों ने बच्चों को कपड़े, मिठाई, कॉपी, किताब आदि वितरित की। इस अवसर पर रजनीश दुबे, नीरज त्रिपाठी, निमिष दुबे, शिवांशु शुक्ला, अंजलि त्रिपाठी, सुरेंद्र पांडेय, जय ठाकुर आदि मौजूद रहे।