JAMSHEDPUR: जीएसटी के विरोध में पूरे देश के साथ शहर के कपड़ा व्यापारी हड़ताल पर हैं। ख्7-ख्9 जून तक व्यापारी काला बिल्ला लगाकर कारोबार करेंगे, जबकि बुधवार को जुगसलाई में कपड़ों की होली जलाई जाएगी। ख्9 को पूरे कोल्हान के थोक व खुदरा वस्त्र व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखेंगे। इस आशय का निर्णय मंगलवार को जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ की बैठक में लिया गया।

खड़ा हो गया है संकट

टाटानगर गोशाला में बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष कमल जैन ने कहा कि सरकार ने वस्त्र को जीएसटी के दायरे में लाकर वस्त्र विक्रेताओं के सामने एक संकट खड़ा कर दिया है। इससे पूरे देश के वस्त्र विक्रेताओं को अपना व्यापारिक भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। सरकार के फैसले का विरोध पुरे देश के व्यापारी कर रहे हैं।

इनकी रही मौजूदगी

मंगलवार की बैठक में नवल किशोर बरनवाल, अशोक सरायवाला, खुदरा वस्त्र विक्रेता संघ के बजरंगलाल भरतिया, स्वरूप गोलछा, अनिल मोदी, प्रदीप बिदासरिया, विमल जालान, कैलाश काबरा, ब्रजकिशोर बरनवाल, मालीराम गढ़वाल, राजकुमार जैन, संतोष छापोलिया, पंकज पाडिया, सुरेश सरायवाला, पिंटू सरायवाला, बबलू सारस्वत, राजकुमार सारस्वत, कल्लू चौधरी, अनिल चौधरी, बजरंगलाल अग्रवाल, योगेश दवे, विकास अग्रवाल समेत कई व्यापारी उपस्थित थे।