भारत ने जब चार ओवर और एक गेंद ही खेली थी कि बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. उस समय भारत ने बिना किसी नुक़सान के 27 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा नौ और शिखर धवन 14 रन बनाकर क्रीज़ पर थे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया अब भी सिरीज़ में 2-1 से आगे है.

महेंद्र सिंह धोनी के शहर राँची में खेले जा रहे इस मैच में धोनी ने ही टॉस जीता मगर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी दमदार नहीं रही मगर कप्तान जॉर्ज बेली और ग्लेन मैक्सवेल ने मध्य क्रम में टीम को सँभाला और मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया.

पिछले मैच में एक ओवर में  30 रन पिटवाने वाले भारतीय गेंदबाज़  इशांत शर्मा को इस मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला.

इसी तरह इस मैच में भुवनेश्वर कुमार भी टीम में नहीं हैं. इन दोनों गेंदबाज़ों की जगह जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी

ऑस्ट्रेलिया ने महज़ 71 रनों पर चार विकेट गँवा दिए थे. सलामी बल्लेबाज़ ऐरॉन फ़िंच सिर्फ़ पाँच रनों के निजी स्कोर पर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद अगला विकेट दूसरे ओपनर फ़िल ह्यूज़ का गिरा.

ह्यूज़ का विकेट भी शमी को ही मिला. उन्हें 11 रनों के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कप्तान धोनी ने लपका.

ऑस्ट्रेलियाई स्कोर

-ऐरॉन फ़िंच- 05

-फ़िल ह्यूज़- 11

-शेन वॉटसन- 14

-जॉर्ज बेली- 98

-ऐडम वोजेज़- 07

-ग्लेन मैक्सवेल- 92

-ब्रैड हैडिन- 03

-जेम्स फ़ॉकनर- 23 नाबाद

-मिचेल जॉनसन- 25

-क्लिंट मैकेय- 07 नाबाद

-अतिरिक्त- 10

टीम का स्कोर जब 32 रन था तब तीसरे विकेट के रूप में वॉटसन आउट हुए. एक बार फिर सफलता मोहम्मद शमी को ही मिली. उन्होंने 14 रनों के निजी स्कोर पर वॉटसन को बोल्ड किया.

एडम वोजेज़ ने कप्तान बेली के साथ मिलकर पारी को सँभालने की कोशिश की मगर वोजेज़ 71 रनों के स्कोर पर आर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू क़रार दिए गए.

इसके बाद पाँचवें विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी कप्तान बेली और मैक्सवेल के बीच हुई.

https://img.inextlive.com/inext/india_i_241013.jpg

चार विकेट गिरने के बाद लगा था कि ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा रही है मगर बेली ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली.

उन्होंने 94 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 98 रन बनाए. 38वें ओवर में गेंद थी विनय कुमार के पास. बेली के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद गई डीप मिडविकेट पर खड़े रोहित शर्मा के पास. इस तरह शतक से सिर्फ़ दो रन दूर बेली आउट हो गए.

फ़ॉकनर और मिचेल

अगले तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरे. बेली के बाद ब्रैड हैडिन और ग्लेन मैक्सवेल भी जल्दी ही आउट हो गए. मैक्सवेल का विकेट भी विनय कुमार ने ही लिया. मैक्सवेल 92 रन बनाकर आउट हुए.

जेम्स फ़ॉकनर और मिचेल जॉनसन ने एक बार फिर टीम को सँभाला और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 295 रन तक पहुँची.

भारतीय गेंदबाज़ों में शमी ने आठ ओवरों में 42 रन देकर तीन विकेट लिए. विनय कुमार को 52 रनों पर दो विकेट हासिल हुए. अश्विन को भी दो विकेट मिले. उन्होंने नौ ओवरों में 57 रन दिए. रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 56 रन देकर एक विकेट लिया.

युवराज के एक ओवर में 12 रन गए जबकि सुरेश रैना ने आठ ओवरों में 38 रन दिए. इन दोनों को विकेट हासिल नहीं हुए.

ऑस्ट्रेलिया ने इस सिरीज़ में  पहला और  तीसरा वनडे जीता है. भारत ने अभी तक दूसरा वनडे  ऐतिहासिक मैच में जीता था.

International News inextlive from World News Desk