RANCHI:झारखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर अभी से कयासों को बाजार गरम है। अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी बदौलत सत्ता में आती है, तो हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय है क्योंकि उनकी पार्टी ने हेमंत सोरेन को सीएम कैंडीडेट प्रोजेक्ट करके झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ा है। लेकिन अगर जेएमएम को बहुमत नहीं आता है और इसे गठबंधन में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो सीन बदल भी सकता है। मुख्यमंत्री पद को लेकर सबसे ज्यादा संशय भारतीय जनता पार्टी में हैं। बीजेपी को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर बीजेपी के वार्ड कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश संगठन में बैठे नेताओं के पास तक सटीक जवाब नहीं है। केन्द्रीय नेतृत्व भी अभी इस मुद्दे पर वेट एंड वाच करते हुए 23 के बाद ही अपने पत्ते खोलना चाह रहा है। ऐसे में बीजेपी की तरफ से संभावित मुख्यमंत्रियों को लेकर कई नाम सामने तो हैं, लेकिन खुद उन नामों के साथ ही उनके समर्थकों और विरोधियों में भी एक राय नहीं बन पा रही है कि बीजेपी के बहुमत मिलने पर यही नेता अगला मुख्यमंत्री बनेगा। संगठन में बगावत और मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान से बचने के लिए बीजेपी इस बार महाराष्ट्र और हरियाणा की तर्ज पर झारखंड विधानसभा चुनाव में उतरी थी। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा और पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं और गाहे-बगाहे इन नेताओं ने अपनी उम्मीदवारी भी जताई है। लेकिन मोदी और अमित शाह की जोड़ी इस मुद्दे पर झारखंड में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इसमें अर्जुन मुण्डा और रघुवर दास के साथ ही हजारीबाग के सांसद और केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और पूर्व कैबिनेट सचिव और बीजेपी से चाईबासा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे ज्योति भ्रमर तुबिद यानी जेबी तुबिद का नाम भी सामने आ रहा है। बीजेपी के अंदरखाने से यह रिपोर्ट है कि अगर पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता है तो पार्टी इस बार नए चेहरे को मौका दे सकती है। हालांकि इनके रास्ते में भी कई रुकावटें हैं। जयंत सिन्हा जहां पहली बार सांसद बने हैं और उनमें राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव की कमी है वहीं जेबी तुबिद के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी सीट जीतने की है। माना जा रहा है कि चाईबासा विधानसभा सीट से तुबिद के लिए विधायक और जेएमएम प्रत्याशी दीपक बिरुआ को हराना मुश्किल है। हालांकि इस सीट पर मतदान हो चुका है, अब रिजल्ट तो 23 को पता चल ही जाएगा।