-चीफ मिनिस्टर ने पत्रकारों के साथ किया सीधा संवाद

-सीएम द्वारा बीमा योजना का सर्टिफिकेट सौंपा गया पत्रकारों को

-आवास, भूखंड या होम लोन देने की हो रही तैयारी

-एक्सीडेंटल के बाद अब जीवन बीमा देने पर भी हो रहा विचार

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल एक्सएलआरआई स्थित टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित सीएम-मीडिया संवाद प्रोग्राम के दौरान सीएम ने पत्रकारों से खुलकर उनकी परेशानी पर चर्चा की साथ ही उन्हें हर सुविधा देने के भरोसा भी दिलाया। इस दौरान सीएम ने पत्रकारों को आवास या भूखंड देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर भी तैयारी चल रही है।

सरकारी योजनाओं के जरिए बनें स्वालंबी

सीएम ने कहा कि पत्रकार से केवल आम व्यक्ति ही नहीं सरकार भी जुड़ी होती है, इसलिए उन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यहां के पत्रकार काफी जागरूक हैं। मुख्यमंत्री ने सरकार के अचिवमेंट्स को गिनाते हुए कहा कि सरकार सभी को नौकरी तो नहीं दे सकती, लेकिन पढ़े-लिखे युवक सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बन सकते हैं।

गांव के विकास के बिना शहर के विकास का औचित्य नहीं

सीएम ने कहा कि आज भी हमारी मानसिकता में कोई चेंज नहीं आया है। आज भी रेलवे टॉयलेट में डिब्बे को और प्याऊ पर ग्लास को चेन से बांधकर रखा जाता है, इसका क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि जब तक हम मानसिकता में बदलाव नहीं लाएंगे, तब तक डेवलपमेंट नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, शहर के विकास का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि गांव किसी भी स्टेट का पिलर होता है।

सीएम ने सौंपा बीमा सर्टिफिकेट

मौके पर कोल्हान के तीनों डिस्ट्रिक्ट के पांच-पांच पत्रकारों को सांकेतिक रूप से सीएम बीमा योजना का सर्टिफिकेट भी सौंपा गया। सीएम ने कहा कि इसके अलावा अन्य पत्रकारों को उनकी बीमा सर्टिफिकेट उनके घर भेज दिया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी, डीआईजी मो। नेहाल, कोल्हान कमिश्नर आलोक गोयल, एमएलए रामदास सोरेन, डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अमोल वी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, रूरल एसपी शैलेन्द्र सिन्हा, आईपीआरडी डाइरेक्टर मस्तराम मीणा, संजीव कुजूर, डीपीआरओ अविनाश कुमार, अन्य अधिकारियों के अलावा कोल्हान के तीनों डिस्ट्रिक्ट के पत्रकार उपस्थित थे। वेलकम अड्रेस मस्त राम मीणा ने किया। वरिष्ठ पत्रकार रतन जोशी ने प्रोग्राम को कंडक्ट किया।

सीएम को पत्रकारों से मिले कई सजेशंस

-पत्रकारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के साथ ही फी में भी मिले रियायत।

-नक्सल एरिया में काम के दौरान मौत होने पर दूसरे की तरह इनके आश्रित को भी मिले नौकरी।

-एक्सीडेंटल के साथ ही हेल्थ व जीवन बीमा भी हो।

-पत्रकारों को बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा मिले।

-डीपीआरओ के लेवल से पत्रकारों को रेलवे कंसेशन पास दिया जाए।

-मीडिया हाउस में महिलाओं के लिए हो ग्रीवांस सेल।

-सिटी में जमीन टाटा लीज की है। इस कारण लीज एरिया से बाहर खाली पड़ी जमीन पत्रकारों को अलॉट की जाए।

-पत्रकारों को मिले मेडिकल फैसिलिटी

सीएम ने जो कहा

-पत्रकारों को मिलेगा भूखंड या आवास।

-हाउसिंग लोन पर भी चल रहा विचार।

-सीएम बीमा योजना कोई बड़ा तोहफा नहीं, सोच को आगे बढ़ाने की एक पहल है।

-पत्रकार चाहते हैं तो बीमा योजना भी की जाएगी शुरू।

-पत्रकार से आम व्यक्ति ही नहीं गवर्नमेंट भी जुड़ी रहती है।

हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा

-जीवन बीमा का प्रीमियम काफी ज्यादा हो रहा है। अगर पत्रकार अपना कंट्रिब्यूशन देने को तैयार हैं, तो जीवन बीमा भी शुरू की जाएगी।

-तीन साल से पत्रकारिता करने वाले को मिलेगा लाभ।

-बीमा की 75 परसेंट राशि सरकार व 25 परसेंट पत्रकार को देना होगा।

-पत्रकारों का संगठन होना चाहिए, ताकि लाभ सब तक पहुंचे, व्यक्ति विशेष तक नहीं।

-आज तक अगर कोई विकास नहीं हुआ तो इसका कारण यह है कि जनता के अनुरूप काम नहीं हो रहा या जनता से संवाद कर योजनाएं नहीं बनायी जा रही।