-सीएम ने कहा-नमी वाला धान ही खरीदें

-राईस मिलर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में बोले सीएम

PATNA: जरूरतमंद किसानों को औने-पौने दर पर धान न बेचना पड़े, इसके लिए हम चिंतित हैं। ख्भ् नवंबर से धान क्रय केन्द्र खोलने का आदेश दिया है। किसानों से बातकर मॉइस्चरयुक्त धान का आकलन कर उनके धान का क्रय किया जाए। एक क्िवटल की जगह एक क्िवटल पांच किलो लें। एसके एम में आयोजित राईस मिलर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में सीएम जीतन राम मांझी ने ये कहीं। फाइनांस मिनिस्टर विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य की वित्तीय हालत ठीक नहीं है। ताबड़तोड़ घोषणाएं पूरी नहीं होंगी। ये किसी और की ओर नहीं बल्कि सीएम की ओर ही इशारा था। उद्योग मंत्री भीम सिंह ने कहा कि बिहार में आठ हजार करोड़ का पूंजी निवेश हुआ है। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में छह हजार करोड़ का निवेश हुआ है। एक्स मिनिस्टर जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार के किसान बहुत तकलीफ में हैं। उनकी बेटी की शादी और बच्चों की पढ़ाई पर आफत है, इसलिए धान की खरीद समय पर हो और उचित मूल्य मिले। समारोह की अध्यक्षता शिवप्रसाद चौरसिया ने की। इस मौके पर सुधाकर सिंह सहित राईस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने विचार रखे।