बिना कैंपेनिंग जीते रावत

प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को हाल ही में हेलिकॉप्टर असंतुलित होने की वजह से गर्दन में गंभीर चोट आई है. इस कारण से हरीश रावत इन उपचुनावों में कैंपेनिंग भी नही कर पाए थे लेकिन रावत की अबसेंस का चुनाव नतीजों पर कोई खास असर नही पड़ा है. रावत ने धारचुला सीट से चुनाव लड़कर बीजेपी के बीडी जोशी को 19600 मतों से हराया है. हाल ही में भाजपा ने पूरे देश में 282 सीटें जीत कर भारत की राजनीतिक स्थितियों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था. हालांकि इन उपचुनावों में बीजेपी का सिक्का नही चल पाया और बीजेपी तीनों सोमेश्वर, डोईवाला और धारचूला सीटें हार गई है.

धारचुला में दुबारा हुई थी वोटिंग

हरीश रावत की चुनावी सीट धारचुला में वोटों की गिनती को लेकर विवाद पैदा हो गया था. इसको देखते हुए इस सीट पर 21 जुलाई को दोबारा चुनाव कराया गया था. नए चुनाव में हरीश रावत को 42 हजार 833 वोटों में 30 हजार 207 वोट मिले हैं. बने रहेंगे मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में भाजपा अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही थी लेकिन उपचुनाव जीतने के साथ ही हरीश रावत के प्रदेश का चीफ मिनिस्टर बने रहने का रास्ता साफ कर लिया है. गौरतलब है कि रावत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए 31 अक्टूबर तक फिर से विधानसभा का सदस्य बनना था. इसलिए इन चुनावी नतीजों के साथ रावत की काफी मुश्किलें कम हो गई हैं. हालांकि बीजेपी उत्तराखंड में अपनी हार के कारणों को जानने की कोशिश करेगी.

National News inextlive from India News Desk