-सीएम बोले, बेगूसराय में खुलेगा इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज

PATNA/BEGUSARAI: बिहार में शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास हो रहा है। उच्च शिक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में बजट बढ़ाकर ख्भ् हजार करोड़ किया गया है। नियोजित टीचर्स को भी वेतनमान और सातवें वेतन की अनुशंसा कर दी गई है। अब आवश्यकता है कि शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। सीएम ने कहा कि बिहार में क्फ्.9 परसेंट युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिसे बढ़ाकर फ्0 परसेंट करने का लक्ष्य है। बेहतर व्यवस्था और संचालन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां को उत्कृष्ट पुस्तकालय का दर्जा दिया गया है। सीएम ने कहा कि बेगूसराय बिहार का ताकतवर जिला है और यहां वामपंथी आंदोलन काफी मजबूत रहा है। यहां के अधिकांश नेताओं की पृष्ठभूमि वामपंथ रही है। जिसका नया उदाहरण जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी हैं।

दहेज और बाल विवाह रोकें

बेगूसराय में जल्द ही इंजीनिय¨रग और मेडिकल कॉलेज खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दहेज प्रथा और बाल विवाह रोकने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर से बिहार में अभियान चलाया जाएगा। यह बातें बुधवार को बेगूसराय के मटिहानी में सीएम नीतीश कुमार ने कही। वे विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां में डॉ। पी। गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण के बाद राजकीयकृत मध्य विद्यालय केशावे में संत गाडगे की जयंती और धोबी महासंघ के सम्मेलन में बोल रहे थे। सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से दहेज और बाल विवाह का विरोध करने की अपील की। दहेज लेने-देने वालों की शादी में नहीं जाने की अपील की। सीएम ने कहा कि गाद भरने से गंगा की गहराई घट गई है। कई स्थानों पर ऊंचे बांध बनाकर गंगा में पानी को रोक दिया गया है। इस स्थिति में बरसात के समय गंगा में हर साल बाढ़ आएगी और लोग तबाह होते रहेंगे। उन्होंने गंगा को निर्मल बनाने के लिए अविरल बनाने की बात कही।

गरीबों की सेवा में लगे रहे गुप्ता

सीएम ने कहा कि डॉ। पी। गुप्ता जीवन भर गरीबों की सेवा में लगे रहे। वे डॉक्टर के साथ समाज सुधारक भी थे। सीएम ने कहा कि डॉ गुप्ता इतने समृद्ध थे कि अपनेच्बच्चों को विदेश में भी पढ़ा सकते थे। लेकिन बेगूसराय में अपनेच्बच्चों को ग्रामीण इलाका बीहट के स्कूल में पढ़ाया। यही वजह है कि आज उनके पुत्र शैवाल गुप्ता में सामाजिकता कूट-कूट कर भरी हुई है। ऐसे स्कूलों में पढ़कर ही वे सामाजिक व्यक्ति बन सके।

सांस्कृतिक आत्मा हैं नीतीश : रूक्क

बेगूसराय के मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, उप महापौर राजीव रंजन, एक्स एमपी और माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पुस्तकालय के सचिव आनंद प्रसाद सिंह, अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, मुंगेर प्रमंडल के डीआइजी मंजू झा, डीएम नौशाद यूसुफ, एसपी रंजीत कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ जनार्दन कुमार, सिविल सर्जन डॉ। हरिनारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी व नेता मौजूद थे। बीजेपी के बेगूसराय एमपी डॉ। भोला सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार व्यक्ति नहीं सांस्कृतिक आत्मा हैं। नीतीश कुमार कर्म में विश्वास रखते हैं। किसी भी व्यक्ति में कर्म के बिना ज्ञान का कोई महत्व नहीं रह जाता है।