- सीएम बोले, रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों की करें शिकायत

- सीएम ने किसानों को बांटे पं। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कल्याण योजना के लोन के चेक

KASHIPUR: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को काशीपुर के रामलीला ग्राउंड में पं। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 25 किसानों को लोन के चेक बांटे। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में एक लाख लोगों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां प्रशिक्षण के लिए कंपोनेंट शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत करें।

तीन सड़कों का किया शिलान्यास

इससे पहले उन्होंने बाजपुर रोड स्थित रेलवे फाटक व रामनगर रोड स्थित स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के पास रेलवे फाटक पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) व 10 करोड़ से बनी तीन सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत करें। घोटाले में शामिल 25 लोग फंस चुके हैं। चावल घोटाले में एक रीजनल अफसर को बर्खास्त किया गया है।

गन्ना किसानों का किया भुगतान

सीएम ने कहा कि चार माह पूर्व शुरू पं। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना से 1.20 लाख किसान जुड़ चुके हैं। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कर दिया गया है। यदि किसी का शेष रह गया होगा तो उसका भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री मनसुख भाई ने कहा कि राज्य सरकार जो मांग रखेगी, उसे पूरा किया जाएगा। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से राज्य में 22 लाख लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में जैविक खेती की जा रही है। जबकि इससे पहले यह सात लाख हेक्टेयर तक सीमित थी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद भगत सिंह कोश्यारी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत मौजूद थे।