- सीएम ने जामणीखाल में कृषि ऋण मेले में 3 करोड़ 10 लाख के कृषि चेक बांटे

- 60 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

DEVPRAYAG: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवप्रयाग ब्लॉक के जामणीखाल में आयोजित कृषि ऋण मेले में 3 करोड़ 10 लाख के कृषि सहायता ऋण के चेक लाभाíथयो को बांटे। इस दौरान उन्होंने नैखेरी महाविद्यालय में शौर्य दीवार का अनावरण किया। इसके साथ ही देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 60 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

किसानों को बांटे चेक

थर्सडे को मुख्यमंत्री ने जामणीखाल में आयोजित कृषि ऋण मेले में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रतापनगर से टिहरी जोड़ने वाले डोबरा-चांटी पुल के लिए 86 करोड़ की घोषणा की। वहीं परिवहन निगम की देवप्रयाग जाखणीधार बस सेवा फिर से शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय नैखरी में विज्ञान संकाय और फर्नीचर और पुस्तकें देने और बगवान पं¨पग योजना के पुनर्गठन की भी घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है। कहा कि देश में उत्तराखंड पहला राज्य होगा, जहां टेलीकार्डियोलॉजी की शुरुआत इसी माह से होगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा की 17 वर्ष में इतना बजट नहीं मिला जितना सरकार ने एक वर्ष में दिया है। तीन साल में कृषि क्षेत्र में उत्तराखंड नई बुलंदियों को छुएगा। विधायक कण्डारी ने मुख्यमंत्री को 25 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी विमला गुंच्याल, एसडीएम नुपर वर्मा, उच्चशिक्षामंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष संजय नेगी, जिला महामंत्री विनोद रतूड़ी,ब्लाक प्रमुख जयपाल पंवार मंडलाध्यक्ष जेपी चन्द नगराध्यक्ष शशी ध्यानी रजनीश मोतीवाला, रेखा भट्ट, कविता पंचपुरी, सुभंगी आदि मौजूद थे।