सीएम का आह्वान अतिथि सत्कार और सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें प्रयागवासी

कहा, दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर प्रस्तुत करेगा कुंभ मेला

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 को लेकर संगम नगरी इलाहाबाद में 2000 करोड़ रुपये के कार्य पहले से चल रहे हैं। 684 करोड़ रुपये के लागत से कुछ और कामों की आधारशिला सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रख दी। संगम किनारे स्थित परेड मैदान में आयोजित समारोह में 684 करोड़ रुपये लागत से 13 विभागों के 156 परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी कार्यो को 2018 तक पूरा करना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेला का आयोजन प्रयागवासियों के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अद्भुत होगा। यह दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश की एक नई तस्वीर प्रस्तुत करेगा। प्रयागवासियों को अतिथि सेवा का अद्भुत अवसर मिलने जा रहा है कुंभ 2019 में।

रिहर्सल में पास प्रशासन को मिली बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माघ मेला 2018 से पहले तक साधू-संतों, अखाड़ों व देश व विदेश से आने वाले लोगों द्वारा मेला क्षेत्र के स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाया जाता था। कुंभ मेला 2019 के रिहर्सल यानी माघ मेला 2018 में स्वच्छता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया। जिसके लिए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कमिश्नर, डीएम, मेलाधिकारी व सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

जल, थल और आकाश तीनों मार्ग हो रहे तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ मेला में श्रद्धालु जल, थल और आकाश किसी भी मार्ग से संगम नगरी पहुंच सकेंगे। इसके लिए सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण का काम चल रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को विभिन्न शहरों से जोड़ने का काम चल रहा है, जो कुंभ से पहले पूरा हो जाएगा। जल मार्ग से भी प्रयागराज को जोड़ने का प्रयास हो रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए पीजी की व्यवस्था करें अखाड़े

संतों, नागरिकों, अखाड़ों का आह्वान किया गया कि कुंभ के अवसर पर छह लाख से अधिक गांवों का प्रतिनिधित्व होगा। 192 देशों के प्रतिनिधि यहां आएंगे, उन्हें अच्छी व्यवस्था दें। अपने यहां भी देश व दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने की व्यवस्था पीजी के रूप में करें। यह अतिथि सेवा और अतिथि सत्कार का नया उदाहरण प्रस्तुत करने जैसा होगा।

इन कार्यो का हुआ शिलान्यास

लोक निर्माण विभाग 26 कार्य 26505.33 लाख

राज्य सेतू निगम 01 कार्य 1012.14 लाख

बिजली विभाग 05 कार्य 1409.84 लाख

जलनिगम 08 कार्य 5434.67 लाख

नगर निगम 18 कार्य 4228.05 लाख

स्वास्थ्य विभाग 08 कार्य 360.83 लाख

पुलिस विभाग 19 कार्य 845.03 लाख

एडीए 44 कार्य 25,939 लाख

रोडवेज 06 कार्य 711.36 लाख

पर्यटन 04 कार्य 307.29 लाख

मेडिकल कॉलेज 01 कार्य 78.77 लाख