- बीआरडी मेडिकल कॉलेज के औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

- निरीक्षण के बाद आला अफसरों संग की समीक्षा बैठक

GORAKHPUR: गोरखपुर दौरे पर आए सीएम ने रविवार को अपना प्रोग्राम निपटाकर अचानक बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाने का फैसला लिया। अचानक सीएम के पहुंचने पर बीआरडी प्रशासन में हड़कंप मच गया। शाम 4:25 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम सबसे पहले 100 नंबर बेड वाले इंसेफेलाइटिस वार्ड पहुंचे। जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के साथ सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती मरीजों का हाल जाना और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। यहां से वे एनएनयू पहुंचे जहां नवजात बच्चों के तीमारदारों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने 14 नंबर वार्ड स्थित सेमिनार हॉल में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश में वेक्टर जनित बीमारी से निपटने के लिए अफसर युद्ध स्तर पर कार्य करें। यदि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो इसके जिम्मेदार डीएम और सीएमओ होंगे।

सीएम ने दिए निर्देश

- जिला अस्पताल व सीएचसी-पीएचसी पर व्यवस्था ठीक की जाए। इसके बाद शासन को इसकी रिपोर्ट दी जाए।

- वेक्टर जनित बीमारियों को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य हो और जागरुकता के लिए प्रचार-प्रसार कराया जाए।

- बारिश के समय इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों का खतरा देखते हुए अफसर खुद क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानें।

- दवाओं की कमी होने पर शासन को पहले ही डिमांड भेजी जाए।

- मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर व स्टाफ की एक कमेटी बनाई जाए जो तत्काल दूर दराज से आने वाले मरीजों का इलाज करें।

- स्टाफ की कमी की सूरत में संविदाकर्मियों को बाहर ना निकाला जाए। अगर मैन पावर कम है तो उसकी डिमांड शासन को भेजी जाए।