- 26 मार्च के बाद गोरखनाथ मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच योगी आदित्यनाथ ने की पूजा

- मंदिर के सभी देवी-देवताओं का किया दर्शन, नाथ योगियों के समाधि स्थल का भी किया दर्शन

GORAKHPUR: सीएम बनने के बाद दूसरी बार जब शनिवार को योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर आए तो सीएम बनने के पहले वाली दिनचर्या का ही पालन किया। रविवार की सुबह वह भोर में लगभग 3 बजे उठे और योग आदि किया। लगभग पांच बजे नीचे उतरे। उसके बाद सबसे पहले उन्होंने गुरु गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सीएम मां काली, मां दुर्गा, भैरोनाथ, भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हुए हनुमान मंदिर पहुंचे। हनुमान मंदिर में पूरे विधि-विधान से अराधना करने के बाद नाथ संप्रदाय के सभी योगियों की समाधि पर गए और पुष्पांजलि अर्पित की।

40 मिनट तक गायों संग रहे

पूजा अर्चना करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गौशाला में गए। गौशाला पहुंचते ही गायों के बछड़ों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन्होंने बारी बारी सभी बछड़ों को बिस्किट, गुड़ और लड्डू खिलाया। उसके बाद गौशाला में बड़ी गायों की तरफ गए, जहां पर वह राधा, कान्हा, गौरी, श्यामा, गंगा सहित सभी गायों का नाम लेकर बारी-बारी से बुला रहे थे। अपना नाम सुनते ही गायें रंभाने लगीं और सीएम के पास पहुंच गई। इस दौरान सीएम कुल 40 मिनट तक गौशाला में रहे। गायों से मिलने के बाद जैसे ही कल्लू के पास पहुंचे, वह उछलने लगा। कभी वह सीएम से लिपटता तो कभी उन्हें चाटने की कोशिश कर रहा था। कालू की हरकतों को देख सीएम भी खुश नजर आ रहे थे। करीब 10 मिनट तक योगी और कालू का प्यार-दुलार चलता रहा और लोग इसे देख आनंदित होते रहे।