- सर्किट हाउस में विधायक और विकास भवन में अधिकारियों को दी हिदायत

- जन सामान्य में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने का प्रयास करें अधिकारी

BAREILLY:

सीएम योगी संडे को शहर में विकास कार्यो और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक करने बरेली पहुंचे थे। उन्होंने तल्ख लहजे में अधिकारियों को हिदायत दी कि 'अब सुधर जाओ, नहीं तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहो'। विकास भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने मंडल के आलाधिकारियों के पेंच कसे। यहां तीन घंटे लगातार चली बैठक में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था और विकास के एक-एक मुददे पर विस्तार से अधिकारियों से पूछताछ की। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, अपराध मुक्त व्यवस्था और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने की पहल करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम के अहम निर्देश

- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट दो माह में शुरू हो जाए

- अपराध नियंत्रण में चेहरा न देखें, सख्ती से अपराधी से निपटें

- सीओ, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार जन समस्या सुनें और निस्तारण करें

- प्रशासन को फ्री हैंड छोड़ा है, अगर रिजल्ट नहीं दिखा तो कार्यवाई होगी

- बरेली संवेदनशील है, त्योहारों पर नई परम्परा न डलवाएं, समभाव से काम हो

- अवैध बूचड़खानों पर एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो

- अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उन्हें जगह दें, उनका रजिस्ट्रेशन करें

- विधायक निधि से विधानसभा, तहसील स्तर पर फायर स्टेशन का निर्माण हो

- भगोड़े दुर्दात अपराधियों पर इनाम घोषित हो, मीडिया को सही तथ्य बताएं

- आपदा पर पीडि़त को तत्काल राहत और 7 दिन में मुआवजा मिल जाए

- पैसा लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग की शिकायतें मिली तो अधिकारी जेल जाएंगे

- अपराध में लिप्त पुलिसकर्मी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई होगी

संगठन को यह कहा

-सत्ता और संगठन में तालमेल जरूरी है,

-प्रभारी मंत्री हर माह जिले में एक बार जरूर जाकर संगठन से मिले

- बिजली ट्रांसफॉर्मर अब ऑटोमेशन सिस्टम से 48 घंटे में दुरूस्त होंगे

-गंगा किनारे के 1695 गांवों में टॉयलेट बनाए जाएंगे

-स्वच्छता के सर्वे में यूपी के सबसे गंदे 52 जिलों से कालिख होगी

-कानून व्यवस्था में सुधार ,मथुरा और फिरोजाबाद कांड उदाहरण

-महिला सुरक्षा के कड़े कदम उठाए हैं,आगे भी जारी रहेंगे

-जिला योजना समितियों को गठन जल्द से जल्द किया जाए

-निकायों के परिसीमन और वोटर्स के नाम जोड़ने व संशोधन में मदद करे

-जिन कार्यकर्ताओ से मुलाकात नहीं हुई उनसे भी जल्द होगी