- सीएमएस के स्टूडेंट्स से मिले योगी

- न्यूयॉर्क जाने वाले छात्र दल को दी शुभकामनाएं

LUCKNOW :

सीएम आदित्यनाथ ने 21 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने जा रहे सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के 72 सदस्यीय छात्र दल को अपने सरकारी आवास पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा है जिसके कारण ही देश की पहचान आध्यात्मिक देश के रूप में होती है। यह ऋषि परम्परा की वह अदभूत देन है, जो व्यक्ति को बाहर व आन्तरिक रूप से स्वस्थ बनाता है। एक स्वस्थ नागरिक ही समाज में कुछ अच्छा कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिली है।

योग को अपनाकर बनें निरोग

उन्होंने सीएमएस के दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग को अपनाकर ही हम लोग निरोग रह सकते हैं। योग तन और मन में समन्वय स्थापित करने में मदद करता है। इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धरम सिंह सैनी, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।