KANPUR : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 मई को शहर में होंगे। हालांकि अभी ऑफिसियल प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन डीएम सुरेन्द्र सिंह ने उनके आने की पुष्टि करते हुए कहा कि लखनऊ से उन्हें सूचना दी गई है। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के बाद एडमिनिस्ट्रेशन एलर्ट मोड पर आ गया है। माना जा रहा है कि सीएम विकास कार्यो को लेकर बैठक कर सकते हैं। इसके लिए स्थान का चुनाव करने के लिए डीएम, एडीजी कानपुर जोन, एसएसपी समेत एडमिनिस्ट्रेशन के कई जगह का निरीक्षण किया।

-----------

सीएम का हेलीकाप्टर के लिए सीएसए में हेलीपैड बनाया जा सकता है। साथ ही कैलाश भवन ऑडिटोरियम में समीक्षा बैठक हो सकती है। इस ऑडिटोरियम को इसलिए चुना जा रहा है कि यहां पर ज्यादा जगह होने की वजह से सभी अधिकारी एक साथ बैठ सकेंगे। समीक्षा बैठक के लिए विकल्प के रूप में सर्किट हाउस व केडीए हाल को भी तैयार किए जाने के भी संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी शहीद आयुष यादव के घर भी जा सकते हैं।