- हथगाम सीएचसी में चिकित्सक व कर्मचारियों की मनमानी पर नहीं लग रहा अंकुश

- सीएमओ ने गैर हाजिर मिले चिकित्सकों व स्वीपर के विरुद्ध की वेतन रोकने की कार्यवाही

FATEHPUR: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम में सोमवार सुबह सीएमओ डॉ। विनय कुमार पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक समेत 9 स्वास्थ्य कर्मचारी गैर हाजिर मिले। चेयरमैन व नगर पंचायत सभासदों ने सीएमओ से मिलकर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में शिकायत दी।

पांच बार पकड़ी गइर् अनियमितता

सीएचसी में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। बीते तीन महीने में 5 बार सीएमओ व विभागीय च्च्चाधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए अव्यवस्थाएं पकड़ीं। सोमवार को सीएमओ डॉ। विनय कुमार पांडेय ने सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एके सिंह, डॉ। मकसूद अली, डॉ। उजमा तसम्मुन, डॉ। बृजेश पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सीमा सिंह, नेत्र सहायक संजय कुमार, दंत रोग विभाग में मो। तलहा, कक्ष सेवक जगतनारायण, एक्सरे टेक्नीशियन राजेन्द्र सिंह समेत 9 स्वास्थ कर्मी नदारद मिले। डॉ। बृजेश पांडेय के बारे में बताया गया कि वह चिकित्सीय अवकाश पर हैं। जबकि अन्य स्वास्थ्य कर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के अस्पताल से गायब मिले। सीएमओ ने सीएचसी में अन्य सेवाओं का जायजा भी लिया। नदारद कर्मचारियों के बारे में सीएमओ का कहना था कि स्वीपर माया देवी, दंत चिकित्सक डॉ। उजबा तसम्मुन व दो अन्य चिकित्सकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया है।

चेयरमैन व सभासदों ने मांगी बेहतर सेवाएं

हथगाम चेयरमैन महेन्द्र सिंह यादव के साथ सभासद मो.रफी, समी अहमद, मोतीउद्दीन, सज्जीत, अनीस अहमद आदि लोगों ने सीएमओ से मुलाकात कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग रखी। लोगों का आरोप था कि दंत चिकित्सक, एक्सरे टेक्नीशियन तथा धोबी नियमित सेवाएं नहीं दे रहे हैं। उनका कहना था बीते दिनों सीएमओ के द्वारा की गई कार्यवाही से अस्पताल की सेवाएं और बदतर हो गई। भाजपा नेता दीपक सिंह ने दंत चिकित्सक की सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों को देखते ही वह निजी अस्पताल लेकर जाने की सलाह देकर वापस कर देती हैं।