-आठ block के CHC व PHC के इंस्पेक्शन में 10 चिकित्साधिकारी व 21 स्टाफ मिले गैर हाजिर

--CMO की ओर से गठित 12 टीम ने की जांच, वेतन रोकने का निर्देश

VARANASI

डिस्ट्रिक्ट में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने के लिए सोमवार को दौरे पर निकले सीएमओ डॉ। वीबी सिंह को आठ ब्लॉकों के सीएचसी-पीएचसी पर दस चिकित्साधिकारी व ख्क् स्टाफ गैराहाजिर मिले। सीएमओ के नेतृत्व में गठित क्ख् टीमों ने अलग-अलग सीएचसी-पीएचसी का इंस्पेक्शन कर अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी। जिस पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों का उक्त तिथि का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया। यही नहीं, कार्रवाई के लिए शासन को भी लेटर लिखा है।

घर के बाहर ही अंधेर

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंस्पेक्शन के दौरान काशी विद्यापीठ ब्लॉक में चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी समेत क्क् लोग अबसेंट रहे। चिरईगांव में तीन, हरहुआ में चार, सेवापुरी में दो, आराजीलाइन में छह, चोलापुर में एक, मिसिरपुर में एक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा में एक कर्मचारी अबसेंट रहा। वहीं सीएमओ ऑफिस के समीप प्रसूति गृह दुर्गाकुंड में भी दो कर्मचारी अबसेंट मिले।

ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले मेडिकल अफसर व कर्मचारियों पर कार्रवाही की जाएगी। एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो फिर सस्पेंड भी किए जाएंगे।

डॉ। वीबी सिंह

सीएमओ