बेली हॉस्पिटल में झाड़ू लगा सीएमएस ने दिया सफाई का संदेश

<बेली हॉस्पिटल में झाड़ू लगा सीएमएस ने दिया सफाई का संदेश

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: दिवाली पर घर के साथ-साथ अपने कार्यस्थल को भी साफ-सुथरा रखें। यही संदेश गुरुवार को बेली हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। वीके सिंह ने अपने मातहतों को दिया। उन्होंने कहा कि ओपीडी, ओटी, दवा काउंटर, स्टोर रूम और डायग्नोस्टिक सेंटर में गंदगी को पनपने न दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल का राउंड लिया और परिसर का एक-एक कोना चेक किया। गंदगी फैलाते हुए पाए जाने पर उन्होंने कईयों को फटकार भी लगाई।

पहल करिए, बनेगी बात

गुरुवार को आई नेक्स्ट के अभियान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हॉस्पिटल सीएमएस डॉ। वीके सिंह ने हॉस्पिटल के इमरजेंसी के नजदीक झाड़ू लगाई। उन्होंने कूड़ेदान में ही गंदगी फेकने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और मरीजों के परिजनों को साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्हें साफ सफाई करता देख हॉस्पिटल स्टाफ की भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने भी साथ देना शुरू कर दिया। इतना ही नही, पान गुटखा खाकर परिसर के कोनों पर गंदगी फैलाने वालों को सीएमएस ने डांट लगाई। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे गंदगी फैलाते पाया जाएगा उसके खिलाफ पेनाल्टी वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अर्थदंड वसूलने संबंधी सूचना चस्पा किए जाने के निर्देश भी दिए।