-पहले सीएनजी डलवाने को लेकर अज्ञात कार सवारों से हुई थी कहासुनी

-रात में कार्रवाई न करने पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष समेत कई नेता पहुंचे बारादरी थाने

BAREILLY: सेटेलाइट सीएनजी पंप पर थर्सडे रात सवा 10 बजे कार में गैस पहले 5ारवाने को लेकर बीजेपी पार्षद प्रत्याशी रहे हर्षित अग्रवाल व उसके 5ाई दर्पण निवासी सुरेश शर्मा नगर का कार सवारों से झगड़ा हो गया। कार सवारों ने अपने 8-10 साथियों को मौके पर बुला लिया और दोनों 5ाइयों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। दोनों 5ाई रात में ही शिकायत लेकर बारादरी थाना गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब इस बारे में बीजेपी नेताओं को पता चला तो महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया टीम के साथ बारादरी थाना पहुंच गए और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बारादरी पुलिस ने अज्ञात युवकों के 2िालाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

कार तोड़ी और मोबाइल 5ाी छीन लिया

हर्षित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने लाइन में कार लगाई थी। इसी दौरान पीछे लगी लगी कार से दो युवक उतरकर आए और बोले कि उनकी कार पहले लगी थी और वह गैस पहले 5ारवाएंगे। इसी को लेकर कहासुनी हो गई। उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने शांत करा दिया लेकिन कुछ देर बाद कार सवारों ने फोन कर अपने 8-10 साथियों को बुला लिया। वह स5ाी लाठी-डंडे लेकर आए थे। युवकों ने उनके साथ मारपीट की और गाड़ी तोड़ दी। आरोप है कि युवक उनका मोबाइल 5ाी छीनकर ले गए।