आईबीएन 7 के ब्यूरोचीफ शलभ मणि त्रिपाठी और मनोज राजन त्रिपाठी पर हुए पुलिसिया हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। मामले में आलाधिकारियों के निर्देश के बाद एडिशनल एसपी (ईस्ट) डॉ। बीपी अशोक और सीओ हजरतगंज अनूप कुमार के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर लिखा दी गयी। यह एफआईआर शलभ मणि त्रिपाठी की एप्लीकेशन पर आईपीसी के सेक्शन 323, 342, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं शासन ने देर शाम दोनों ही अधिकारियों के सस्पेंशन का आर्डर भी जारी कर दिया।

सरकार ने पुलिस को बनाया मोहरा

मामले को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया पर पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया हमला सिर्फ मीडिया पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सरकार तानाशाह हो गयी है। मीडिया उसकी पोल खोल रही है जिससे सरकार के लोग घबरा गये हैं। बीजेपी नेता लालजी टंडन का कहना है कि मीडिया पर हमला सरकार ने कराया है। पुलिस को मोहरा बना कर सामने पेश किया गया है। सचान की हत्या की जांच सीबीआई से कराने में मुख्यमंत्री को अब देर नहीं करनी चाहिए। वहीं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष ने भी घटना की निंदा की है।