10 नवंबर को होगी सुनवाई
एजेंसी ने यह रिपोर्ट सीबीआई के स्पेशल जज भरत पराशर के समक्ष दाखिल की और कहा कि इसमें, मामले में की जारी जांच की विस्तृत रिपोर्ट है. जज ने कहा, 'जांच अधिकारी डीएसपी के एल मोजेस ने संबोधित अंतिम रिपोर्ट दाखिल की, जोकि विस्तृत एवं व्यापक है. अंतिम रिपोर्ट क्लोजर रिपोर्ट की तरह ही है. विशेष लोक अभियोजक आर.एस.चीमा ने जिरह के लिये और समय मांगा है. इसके साथ ही मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी.

अतिरिक्त दस्तावेज भी किये दाखिल
सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि पूर्व में मिले आदेश के अनुसार, वह मामले से संबंधित सभी दस्तावेज अदालत के समक्ष दाखिल कर रहे हैं. सीबीआई ने कुछ अतिरिक्त दस्तावेज भी अदालत के समक्ष दाखिल किये जो जांच के दौरान जब्त किये गये थे. न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान सीबीआई से पूछा कि अगर वह एजेंसी द्वारा दाखिल अंतिम रिपोर्ट का संज्ञान लेंगे, तो वह एजेंसी गवाहों की सूची और दस्तावेज अदालत को कैसे मुहैया करायेगी.

क्या था मामला
आपको बताते चलें कि इस मामले में सीबीआई ने 28 अगस्त को एक क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में बिड़ला, पारेख और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि पारेख ने हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक आवंटित करने का अपना निर्णय बिना किसी जायज आधार और बिना परिस्थितियों में बदलाव के कुछ ही माह में पलट दिया था. गौरतलब है कि यह एफआईआर 2005 में तालाबीरा दो और तीन कोयला ब्लॉकों के आवंटन से संबंधित थी. 

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk