तुरंत इस्तीफा दे सेप ब्लाटर

दुनिया में खेल जगत का सबसे बड़ा ऑर्गेनाइजेशन फीफा इन दिनों काफी संकटों से गुजर रहा है। जहां अभी तकफीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर पर वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच चल रही है। तो वहीं अब फीफा के तीन बड़े स्पॉन्सर्स कोका कोला, मैकडोनल्ड और वीजा विरोध में उतर आएं हैं। इन कंपनियों ने मांग की है कि, फीफा चीफ सेप ब्लाटर तुरंत इस्तीफा दें। वहीं ब्लाटर का कहना है कि, फीफा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वह अभी अध्यक्ष पद से रिजाइन नहीं कर सकते।

फीफा के लिए बड़ा धब्बा

कोका कोला, वीजा और मैकडोनल्ड तीनों दिग्गज कंपनियों ने एक सुर में कहा कि, ब्लाटर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगना और फिर जांच शुरु होना इस ऑर्गेनाइजेशन के लिए काला धब्बा है। कोका कोला का कहना है कि, जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं फीफा की रेपुटेशन में गिरावट होती जा रही है। फीफा को ऐसे में बदलाव की जरूरत है। वहीं मैकडोनल्ड ने बताया कि, ब्लाटर को तुरंत अपने पद से हट जाना चाहिए। ब्लाटर की लीडरशिप में संस्थान को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

यह है पूरा मामला

फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर से स्विस फेडरल पुलिस ने पूछताछ की है। वह कथित वित्तीय भ्रष्टाचार के लिए आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। स्विट्जरलैंड के अटार्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि उसने संभावित आपराधिक कुप्रबंधन और फीफा की धनराशि के गबन के मामले में ब्लाटर के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया शुरू की है। स्विस फेडरल अभियोजक कार्यालय ने कहा कि ब्लाटर के कार्यालय की जांच की गई और डाटा जब्त कर लिया गया है। स्विस अधिकारियों ने बताया कि फीफा के उपाध्यक्ष माइकल प्लातिनी से भी पूछताछ की गई। यह मामला एक गवाह को फरवरी, 2011 में ब्लाटर से मिली 20 लाख स्विस फ्रेंक के गलत भुगतान से जुड़ा है। स्विस कानून के अनुसार यदि कोई भुगतान नियोक्ता (इस मामले में फीफा) के हितों के खिलाफ जा रहा हो तो इसे विश्वासघात माना जाता है। प्लातिनी ने जब फुटबॉल राजनीति की शुरुआत की थी तो वह अपने पूर्व मेंटर ब्लाटर के निजी सलाहकार थे। उन्हें अगले साल फरवरी में होने वाले चुनाव में ब्लाटर के स्थान पर फीफा का अगला अध्यक्ष बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk