कारोबारी निर्णय है प्लांट बंद करने का

सयंत्र बंद करने का फैसला कारोबारी निर्णय हैं। यह दीर्घकालिक आर्थिक व्यवहार्यता और संयंत्र विशेष में विनिर्मित उत्पादों की बजार में मांग को ध्यान में रखकर लिया गया है। सूत्रों ने कहा कालाडेरा समेत इन स्थानों पर विनिर्माण स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इन स्थानों पर विनिर्माण छोड़कर अन्य परिचालन जारी रहेंगे।

मौजूदा सुविधाओं का हो रहा है इस्तेमाल

हिंदुस्तान कोकाकोला बेवरेजेज के प्रवक्ता ने कहा किसी अन्य विनिर्माण संगठन की तरह हम पुनर्गठन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में आधुनिकतम सुविधाएं विकसित की जा रहीं हैं। मौजूदा उत्पादन सुविधाओं का अधिकतम इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा ये फैसले संयंत्र की क्षमता उपयोग को ध्यान में रखकर लिए जा रहे हैं जो बजार मांग अनुमान पर आधारित है।

कालाडेरा सयंत्र हो सकता है शुरू

प्रवक्ता ने कहा जहां तक राजस्थान के कालाडेरा संयंत्र का सवाल है हम फिलहाल विनिर्माण स्थगित कर रहे हैं। हम इस संयत्र में उत्पादन के लिए लाइसेंस बनाए रखेंगे जो इस बात का सबूत है कि यदि मांग और आकार में बदलाव होता है तो हम कालाडेरा संयंत्र में इस गुप्त क्षमता का उपयोग कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk