i reality check

-दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के रिएल्टी चेक में दिखी दुकानदारों की मनमानी

-शहर के विभिन्न एरियाज में दुकानदार कोल्ड ड्रिंक्स पर कर रहे हैं ओवर चार्जिग

GORAKHPUR: अफसरशाही की उदासीनता के कारण इन दिनों बाजार में लूट मची है और देखने वाला कोई नहीं है। एक ही सामान की कीमत जगह के अनुसार बदल जाती है। साल में एक बार छापेमारी करने वाला खाद्य विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मंगलवार को जब रियल्टी चेक किया तो सेम साइज के कोल्ड ड्रिंक्स की कीमत अलग अलग थी। हर जगह एमआरपी से 2 से 10 रुपए तक अधिक वसूली का मामला सामने आया।

स्पॉट - रेलवे बस स्टेशन रोड पर

टाइम - 4.00 बजे शाम

जब दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट टीम शहर के बस स्टेशन रोड पर पहुंची तो कई दिनों के बाहर लाइन से कोल्ड ड्रिंक्स और सॉफ्ट ड्रिक्स व पानी की बोतलों की पेटियां नजर आईं। राहगीर भी खरीदारी करते नजर आए। रिपोर्टर भी कस्टमर बनकर कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान पर पहुंचा। दुकान पर बैठी महिला से रिपोर्टर ने 600 एमएल के कोल्ड ड्रिंक की बोतल मांगी तो महिला ने 35 रुपए एमआरपी वाले बोतल के लिए 40 रुपए डिमांड की।

स्पॉट - रेलवे स्टेशन रोड

टाइम - 4.30 बजे शाम

इसके बाद टीम रेलवे स्टेशन टेशन रोड से धर्मशाला रोड की तरफ बढ़ी तो लाइन से कई होटल दिखे। होटल के बाहर अवैध रूप से पान मसाले के दुकानदार, कोल्ड ड्रिंक्स, पानी और साफ्ट ड्रिंक्स बेचते नजर आए। रिपोर्टर दुकानदार के पास पहुंचा तो 600 एमएल वाले कोल्ड ड्रिंक्स का रेट पूछा। दुकानदार ने 35 रुपए के कोल्ड ड्रिंक के बोतल को सीधे 40 रूपए में देने की बात कही। रिपोर्टर ने बोतल पर प्रिंटेड एमआरपी रेट दिखाया तो भी दुकानदार नहीं माना।

स्पॉट - इंदिरा बाल बिहार चौराहा

टाइम - 5.00 बजे शाम

दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट रिपोर्टर जब इंदिरा बाल बिहार चौराहा पहुंचा तो फास्ट फूड की लाइन से दुकानें सजी दिखी। इन्हीं दुकानों में से एक पर रिपोर्टर पहुंचा और 600 एमएल के कोल्ड ड्रिंक का दाम पूछा। हालांकि इस दुकानदार ने 35 रुपए रेट बताया। लेकिन जब रिपोर्टर इंदिरा बाल बिहार पार्क की तरफ बढ़ा तो कई दुकानदार 35 रुपए का कोल्ड ड्रिंक 38 रुपए में बेचते दिखे।

स्पॉट - राप्तीनगर डिपो

टाइम - 5.40 बजे शाम

राप्तीनगर डिपो के पास के दुकानदारों से टीम ने बात की तो उन्होंने 600 एमएल के कोल्ड ड्रिंक की बोतल का रेट 40 रुपए बताया। यही नहीं, बस डिपो परिसर में स्थित दुकानदार ने भी 35 रुपए के बोतल का रेट 40 रुपए बताया।

----------

दुकानदारों का यह है तर्क

ओवरचार्जिग पर दुकानदार कस्टमर्स से तर्क करते हैं। उनका कहना होता है कि इस भीषण गर्मी में कोल्ड ड्रिंक ठंडा करने के लिए उन्हें इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करना पड़ता है। कॉमर्शियल बिजली बिल मंहगा होने के कारण उन्हें खर्च निकालने के लिए ओवर चार्ज करना पड़ता है। इसके साथ ही बिजली नहीं रहने पर बर्फ से ठंडा करना पड़ता है, जिसपर खर्च आता है।

ये है रेट

कोल्ड ड्रिंक एमआरपी मनमानी रेट

200 एमएल - 10 14-15 रुपए

300 एमएल - 20 23-15 रुपए

600 एमएल - 35 38-40 रुपए

एक लीटर - 60 65-70 रुपए

दो लीटर - 85 90-100 रुपए

फैक्ट

-छह लाख लीटर है प्रतिदिन कोल्ड ड्रिंक्स की खपत

-एक लाख लोग बाहर से प्रतिदिन आते हैं शहर

-14 लाख्ा आबादी है शहर की

सबसे अधिक इनकी डिमांड

600 एमएल के बोतल वाले गत्ते में 24 पीस होता है - 14,400 एमएल

300 एमएल के बोतल वाले गत्ते में 24 पीस होता है - 7,200 एमएल

200 एमएल के बोतल वाले गत्ते में 24 पीस होता है - 4,800 एमएल

----------

कुछ इस तरह से करते हैं खेल

कोल्ड ड्रिंक व्यवसायी रमेश कुमार ने बताया कि उनके यहां प्रति दिन 600 एमएल वाले बोतल की करीब 20 गत्ता की ब्रिक्री हो जाती है। इस तरह 600 एमएल वाले बोतल की प्रतिदिन 2,88,000 एमएल की बिक्री हो जाती है। इससे अंदाजा लगाया जाए तो 24 पीस वाले एक गत्ते से दुकानदार ओवर चार्जिग के नाम पर 120 रुपए कमाता है। इस तरह 20 गत्ते पर 2,400 रुपए का ओवर चार्ज कर लेते हैं। वहीं 300 एमएल और 200 एमएल वाले बोतलों पर भी 4-5 रुपए एक्स्ट्रा ओवर चार्ज करते हैं।

कोट्स

मैंने दो सौ एमएल का कोल्ड ड्रिंक खरीदा, दस रुपए का कोल्ड ड्रिंक 12 में दिया है। एमआरपी दिखाया तो दुकानदार बहस करने लगा। कहा कि लेना हो तो लो, वरना जाओ।

एसएम पांडेय, राहगीर

जब से गर्मी बढ़ी है तब से कोल्ड ड्रिंक का रेट भी जबरदस्त बढ़ गया है। 100 एमएल की बोतल हो या फिर 600 एमएल की, सभी पर जमकर ओवर चार्ज हो रहा है। मैंने भी 600 एमएल की बोतल खरीदी। दुकानदार ने 5 रुपए एक्स्ट्रा ले लिया।

सोनू, यात्री

कोल्ड ड्रिंक को लेकर प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए। 10 रुपए वाले कोल्ड ड्रिंक को 15 रुपए में सेल करते हैं। सबसे ज्यादा तो बस स्टेशन रोड पर ओवर चार्जिग होता है। इनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

हरिकेश, यात्री

वर्जन

कस्टमर्स को खरीदारी करते समय बिल की मांग करनी चाहिए। अगर वह बिल नहीं देता है तो इसके लिए सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट को शिकायत करें। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आरके कुरील, एडीशनल कमिश्नर, ग्रेड-1 गोरखपुर जोन

बाक्स में

ओवरचार्जिग करने वालों का लाइसेंस होगा रद्द

रेलवे स्टेशन और ट्रेंस में ओवर चार्जिग करने वाले वेंडर सावधान हो जाएं क्योंकि अब एनई रेलवे की विजिलेंस टीम की उनपर पैनी नजर होगी। कोल्ड ड्रिंक्स और साफ्ट ड्रिंक्स पर ओवर चार्जिग करने वाले वेंडर्स के लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। यात्रियों की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने यात्री के भेष में इन वेंडर्स के कोल्ड ड्रिंक्स, साफ्ट ड्रिंक्स पर जांच करने का मन बनाया है।