- वाट्सएप से लेकर फेसबुक तक चल रहा ठंड का एहसास कराती पोस्ट एड करने का सिलसिला

ALLAHABAD: दिसम्बर में पड़ रही कड़ाके ठंड का असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है। ठंड के कहर ने लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं प्रकट करने का मौका दे दिया है। एक से बढ़कर एक फोटोग्राफ और मैसजेज ठंड के एहसास को बढ़ा दे रहे हैं। वाट्सएप से लेकर फेसबुक तक इन दिनों इस तरह के जोक व पोस्ट से पटे हुए हैं। हर कोई ठंड को अपने ढंग से परिभाषित करने में जुटा है। इसमें कई ऐसी पोस्ट भी हैं जो लोगों को गुदगुदाने के साथ ही ठंड का भी अहसास करा रही हैं।

फोटो के साथ कविताओं का भी आनंद

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सिर्फ ठंड को लेकर फोटोग्राफ ही नहीं कई बेहतरीन कविताओं को भी पोस्ट करने की होड़ मची हुई है। कई ऐसे फोटोग्राफ हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर दे रहे हैं। वहीं कई ऐसी पोस्ट हैं जिसमें मासूमियत से ठंड से निजात पाने के लिए भगवान से प्रार्थना की जा रही है। इतना ही नहीं सर्दियों में लोगों ने कई तरीके के स्नान के बारे में भी चर्चा की है। जिसमें पानी स्पर्श स्नान, जल देखने वाला स्नान, नल छूकर प्रणाम करने का स्नान जैसी बातें शामिल हैं। इन पोस्ट में कई ऐसी पोस्ट हैं जो बदमाशों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। इसमें फेसबुक पर एक पोस्ट खूब छायी हुई है। जिसमें बदमाश एक युवक से कहते हैं कि सारे पैसे दे दो नहीं तो ठंडा पानी डाल देंगे। ठंड के एहसास को बढ़ाने वाली इन पोस्ट को लोग जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं।