JAMSHEDPUR: समाधान संस्था की ओर से सिदगोड़ा टाउन हॉल मैदान में आयोजित तीसरे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बुधवार को अग्नि के सामने 15 जोड़ों ने सात फेरे लिए और साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। कार्यक्रम में अलग-अलग पंडितों ने सभी जोड़ों का उनके ही रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया। इससे पूर्व अलग-अलग वाहनों पर सवार दूल्हे व बाराती बैंड बाजा की धुनों पर थिरकते हुए सिदगोड़ा स्थित हॉल पर पहुंचे। विवाह में दूल्हे भारतीय परिधान कुर्ता-पैजामा में थे तो दुल्हनें भी लाल लहंगा-चुनरी में जयमाला स्थल पर पहुंचीं। जयमाल के समय आतिशबाजी कर के इन पलों को यादगार बनाया गया।

सौंपा विवाह निबंधन पत्र

सभी जोड़ों का विवाह से पूर्व कोर्ट में विवाह निबंधन कराया गया था। बुधवार को परिणय सूत्र में बंधने के बाद शादी समारोह में आए अतिथियों ने सभी जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र सौंपा। सीएम कन्यादान योजना के तहत लाभुक युवतियों को आर्थिक अनुदान राशि का चेक भी सौंपा गया। समारोह में शामिल अतिथियों के लिए लजीज भोजन का प्रबंध किया गया था। सभी बारातियों के लिए नाश्ते पैकेट भी थे।

इन जोड़ों की हुई शादी

समाधान के तृतीय सामूहिक शुभ विवाह समारोह में कुल पंद्रह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इनमें लक्ष्मी शुंडी एवं देबुलिया कुंकल, पूजा चंद्रा एवं बिक्की पोद्दार, सरिता तुबिद एवं विशाल कुंटिया, ज्योति हेंब्रम एवं प्रकाश दास, आरती साहू एवं मनोज भगत, सुकुमणि कुमारी एवं गोमा मुंडिया, सुनीता सिंह एवं बासुदेव सरदार, सरिता बारी एवं विपिन कुंटिया, सुशीला हो एवं सुनील हो, नंदिनी राव एवं सुमित भुइयां, बबिता लागुरी एवं राज सुंडी, सुकमती कुमारी एवं संतोष पात्रा, संगीता जोड़ा एवं फूलचंद पूर्ति, फूलमती कारवां एवं सूरज दास, पूजा कुमारी एवं लालमणि सिंह।

विदाई के गीतों पर छलके आंसू

बाबुल का घर छोड़ के, ये कैसी घड़ी आई है, मिलन है जुदाई है आदि विदाई गीतों को सुनकर विदाई के वक्त सभी विदा हो रहीं बेटियां रो पड़ीं। सभी समाधान की अध्यक्ष पूनम विग एवं अन्य सदस्यों से लिपट गई।

इनकी रही मौजूदगी

युवा एवं कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की विधायक मेनका सरदार, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यूज़, पुलिस उपाधीक्षक केएन मिश्रा, टीएसपीडीएल के एचआर महाप्रबंधक पीके साहू, आयडा के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, शिव शंकर सिंह, योगेश मल्होत्रा, दिनेश विग, पूनम साहू, देवेंद्र सिंह मारवाह, गोविंद दोदराजका, चिंटू भलोटिया, नीलम सदाना, गुलशन आहुजा, दिनेश सोंथालिया, बबलू जायसवाल, हरमिंदर सिंह डांग, रामावतार गुलाटी, संदीप फोमला आदि मौजूद थे।

आयोजन में इनका रहा योगदान

समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार, अध्यक्ष पूनम विग, बीना खिरवाल, कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, पूनम साहू, नर्मदेश्वर सिंह, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, अमिता महेंद्रू, सुनीता सचदेव, शैलेन्द्र मिश्रा, कमलेश विभार, अनीता विभार, रमेश खंडेलवाल, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, आदित्य मोदी, प्रत्युष सिंह, दिलराज कौर, सुमन सिन्हा, विनोद प्रसाद आदि सक्रिय भूमिका निभाई।