-नायब नाजिर की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरे कर्मचारी

मेरठ। तहसील के नायब नाजिर व पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर उप्र कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी सड़क पर उतर आए। उन्होंने हाथों में काली पट्टी डालकर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए कमिश्नर गेट पर हंगामा काटा। कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही मुकदमें को वापस लेने के लिए दबाव बनाया। कमिश्नर ने उनकी मांगे मानने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कलक्ट्रेट में की तालाबंदी

उप्र मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के नेत्त्व में बीस जिलों से आए कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में तालाबंदी करते हुए कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की। सभी एक जुट होकर कमिश्नर आफिस पहुंचे। उन्होंने कमिश्नर गेट पर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद उन्होंने कमिश्नर डॉ.प्रभात कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पकड़े गए पांचों कर्मचारी तहसीलदार के आदेश पर वहां काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुकदमा वापिस लिया जाए। उन्हें शीघ्र ही छुड़वाया जाए। कमिश्नर डा। प्रभात कुमार ने पदाधिकारियों की किसी भी शर्त से मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि नायब नाजिर के खिलाफ शिकायत के बाद ही कार्रवाई की गई है.नायब नाजिर के खिलाफ बीस लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के शिकायत सही पाई गई थी। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।