को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्टार्ट नहीं हो पा रहा एनयूएसएसडी प्रोग्राम

को-ऑपरेटिव कॉलेज में एनयूएसएसडी (नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्किल डेवलपमेंट) प्रोग्राम स्टार्ट नहीं हो पाया है। सिटी के तीन अन्य कॉलेजेज में फस्र्ट फेज के कोर्स की काफी पढ़ाई हो चुकी है। जबकि  को-ऑपरेटिव कॉलेज में नेशनल सर्विस स्कीम से जुड़े 100 स्टूडेंट्स नहीं मिलने की वजह से इसे स्टार्ट नहीं किया गया जा सका है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत केयू में स्टार्ट किए गए इस प्रोग्राम को को-ऑपरेटिव कॉलेज में भी स्टार्ट कराने के लिए केयू के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुनित कुमार मुंबई जाकर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के ऑफिशियल्स से मिलेंगे और लेट होने की वजह से सेकेंड मॉड््यूल स्टार्ट करने का परमीशन मागेंगे ताकि कुछ समय में इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स की उचित संख्या को पूरा किया जा सके। फस्र्ट फेज के कोर्स को बाद में कंप्लीट कराने की बात की जा रही है।

हुआ था मिसविहेव
एक तरफ को-ऑपरेटिव कॉलेज में एनयूएसएसडी प्रोग्राम स्टार्ट करने की तमाम कोशिशें जारी हैं, पर इसी प्रोग्राम को इंप्लीमेंट कराने की जिम्मेवारी जिस कंपनी को मिली है, उसके ऑफिशियल्स के साथ लास्ट इयर दिसंबर में इस कॉलेज में कुछ शो-कॉल्ड स्टूडेंट लीडर्स ने मिसबिहेव किया था। कंट्री के 10 यूनिवर्सिटीज में इस पायलट प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट कराने की जिम्मेवारी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को मिली है। टीआईएसएस के ऑफिशियल्स के साथ मिसबिहेव की घटना के बाद इस कॉलेज में प्रोग्राम स्टार्ट करने को लेकर टीआईएसएस के ऑफिशियल्स ने अपना इंट्रेस्ट कम कर दिया।

को-ऑपरेटिव कॉलेज में काफी कोशिश के बाद भी एनएसएस से जुड़े 100 स्टूडेंट्स प्रोग्राम के लिए नहीं मिल पाए। टीआईएसएस के ऑफिशियल्स से मिलकर सेकेंड मॉड्यूल स्टार्ट करने का परमिशन मागूंगा।  
- डॉ सुनित कुमार
 एनएसएस को-ऑर्डिनेटर केयू

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk