- अब हो सकती है रिजल्ट आने में देरी

- यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को दिए निर्देश

Meerut । सीसीएस यूनिवर्सिटी व कॉलेजों के एग्जाम तो खत्म होने को है। लेकिन कॉलेजों ने अभी तक वाइवा के नंबर यूनिवर्सिटी को नहीं दिए है, जिसके चलते रिजल्ट में बाधा बन सकती है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने निर्देश दिए है कि कॉलेज जल्द से जल्द अपने नंबर अपडेट कर दें अन्यथा कॉलेजों पर कार्रवाई होगी।

न हो रिजल्ट में देरी

कॉलेजों ने अभी तक वाइवा के नंबर नहीं दिए है। यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को एक सप्ताह का समय दिया है। एक सप्ताह में अगर कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी को नंबर नहीं दिए तो कॉलेजों पर सख्त कार्रवाई होगी। यूजी व पीजी लेवल के सभी रिजल्ट वाइवा नंबर आने के बाद ही निकाले जा सकते है इसलिए यूनिवर्सिटी वाइवा के नंबर जुटा रही है।

ऑनलाइन कर दें अपडेट

यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को लिखा है कि वो वाइवा का डिटेल ऑनलाइन लिंक पर दे दे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी को ये भी मेल करें कि उनके यहां किस वाइवा में कितने स्टूडेंट्स एबसेंट हैं, ताकि रिजल्ट में एबसेंट आने वाली कम्पलेन पर भी नजर रखी जाए।

वर्जन

जो कॉलेज सप्ताह में डाटा नहीं देंगे उन पर सख्ती बरती जाएगी। कॉलेजों को कहा गया है कि वो डिटेल भेजे रिजल्ट में बाधा ना डालें।

-दीपचंद, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू