-मार्केट में है केमिकल युक्त कलर्स की भरमार

-हर्बल युक्त कलर से होली खेलकर आप मना सकते हैं बेहतर होली

VARANASI

होली का त्योहार रंगों का है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को रंगों का यह त्योहार अपनी ओर आकर्षित करता है। पर मार्केट में मिल रहे केमिकल युक्त रंग हमारी होली को बदरंग भी कर सकते हैं। केमिकल वाले कलर्स न सिर्फ हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि इनसे बालों के झड़ने की समस्या भी हो सकती है। डॉक्टर्स का कहना है कि बेहतर हो कि हम गीले रंग खेलने से परहेज करें और खेलें भी तो अच्छी क्वालिटी के रंग से।

एक नहीं कई तरह की समस्या

केमिकल वाले कलर्स से स्किन पर रैशेज चेहरे पर दाने, स्किन में जलन, जैसी परेशानियां हो सकती है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ अरविंद सिंह बताते हैं कि होली के रंगों से ज्यादातर लोग स्किन एलर्जी के शिकार होते हैं। होली के उत्साह में केमिकल युक्त रंग परहेज नहीं करने वालों को अब परेशानियों का सबब बन सकते हैं। डॉ अरविंद सिंह बताते हैं आजकल हर्बल कलर्स भी मार्केट मे मौजूद हैं। उनसे भी होली खेली जा सकती है। इसके अलावा अच्छी क्वालिटी का गुलाल भी हमारे स्किन को उतना नुकसान नहीं पहुंचाता है। उनका कहना है कि अगर होली खेलने के बाद किसी के भी स्किन में कोई दिक्कत हो तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

ऐसी हो समस्या तो तुरंत दिखाएं

- स्किन का लाल होना या दाने होना,

-लगातार बालों का झड़ना

-रंग छुड़ाने में रगड़ने से रुखापन हो तो

- स्किन में जलन हो तो

-आंखों में अचानक जलन

ध्यान रहे ये बात

-रंग छुड़ाने में माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें

-रंग छुड़ाने के लिए किसी भी तरह के खुरदुरे चीज का इस्तेमाल न करें

- रंग खेलने से पहले शरीर पर क्रीम या नारियल का तेल लगा लें

-अगर चेहरे पर बहुत अधिक सूखापन लग रहा हो तो मॉश्चराइजर लगायें

-कुछ लोग रंग छुड़ाने के लिए डिटर्जेट सोप का भी इस्तेमाल करते हैं इससे पूरी तरह बचना चाहिए