री एग्जाम समेत सभी विषयों का रिजल्ट एक साथ आने की संभावना

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस (क्रेट) के परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है। सबकुछ ठीक रहा तो एयू एडमिनिस्ट्रेशन आगामी 25 अगस्त तक रिजल्ट जारी कर देगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। परीक्षा परिणाम के बाद ही काउंसिलिंग की डेट घोषित हो पाएगी। परीक्षा बीते 23 जून को सम्पन्न हुई थी। भारी गड़बड़ी की शिकायत पर बिशप जानसन परीक्षा केन्द्र की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। एक परीक्षा केन्द्र की परीक्षा निरस्त होने से परीक्षार्थियों का इंतजार बढ़ गया। निरस्त परीक्षा केन्द्र की परीक्षा दूसरी बार 10 अगस्त को करवाई गई। अब री एग्जाम समेत सभी विषयों के परिणाम एक साथ घोषित होने की उम्मीद है। बता दें कि क्रेट में परीक्षार्थियों की संख्या तकरीबन तीन हजार के आसपास है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश की कट ऑफ मेरिट

वाणिज्य : एमकाम में प्रवेश के लिए 107 अंक तक जनरल, 87 अंक तक ओबीसी, 60 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 24 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

मैटेरियल साइंस : 150 अंक तक जनरल, 135 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी तथा एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 24 अगस्त की सुबह 10 बजे प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

स्टैटिस्टिक्स : 65 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 23 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

पॉलिटिकल साइंस : 150.45 से 149 अंक तक जनरल, 132 से 131 अंक तक ओबीसी, 117 से 107 अंक तक एससी तथा सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 24 अगस्त की सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

सोसियोलॉजी : 150 अंक तक जनरल, 103 अंक तक एससी एवं 71 अंक तक एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 22 अगस्त की सुबह 9:30 बजे बुलाया गया है।

हिन्दी : पीजी में प्रवेश के लिए 167.45 अंक तक सभी वर्ग, 142.64 अंक तक ओबीसी, 114 अंक तक एससी तथा सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश 22 अगस्त की सुबह नौ बजे से होगा।

एग्रीकल्चर केमेस्ट्री : एमएससी में प्रवेश के लिए 200 अंक तक जनरल, 195 अंक तक ओबीसी एवं 162 अंक तक पाने वाले एससी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 22 एवं 23 अगस्त को बुलाया गया है।

जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन : जनरल में 201 से 204 अंक तक, ओबीसी में 188 से 193 अंक तक, एससी में 132 से 143 अंक तक एवं सभी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 22 एवं 23 अगस्त को सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

जुलॉजी- सभी वर्गो के अभ्यर्थियों को जिन्होंने 98 अंक तक प्राप्त किया है। प्रवेश के लिए 23 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

बॉयोइन्फार्मेर्टिक्स : सभी वर्गो को जो पीजीएटी में अपीयर हुए हैं। एमएससी बायोइन्फार्मेटिक्स में प्रवेश के लिए 26 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

अंग्रेजी : एमए में प्रवेश के इच्छुक अन्य पिछड़ी जाति श्रेणी के वे अभ्यर्थी जिन्होंने 92 अंक या उससे अधिक प्राप्त किए हों। उन्हें 24 अगस्त को प्रात: 10:30 प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

भूगोल : एमए/एमएससी में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 155 से अधिक, ओबीसी में 145 से अधिक, एससी में 117.30 तथा एसटी वर्ग में 71 तथा इससे अधिक अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को 22 को पूर्वान्ह 10 बजे बुलाया गया है।

संस्कृत : एमए पूर्वा‌र्द्ध में प्रवेश हेतु सामान्य में 102, ओबीसी 70, एससी 50 या उससे अधिक अंक तथा एसटी वर्ग के सभी छात्र/छात्राओं को 22 अगस्त को पूर्वाहन 11 बुलाया गया है।

प्राचीन इतिहास : एमए में सभी श्रेणी के 170 अंक प्राप्त एवं एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी तथा ओबीसी श्रेणी के 152 अंक प्राप्त, एससी श्रेणी में 125 अंक, कर्मचारी कोटा एवं विकलांग कोटे के सभी अभ्यर्थी को 24 अगस्त को प्रात: 10 बजे प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

बॉटनी : एमएससी बॉटनी में प्रवेश के लिए इम्पलाई वार्ड, टीचर वार्ड, स्पोर्ट कोटा एवं पीएच कोटा के अभ्यर्थियों को 22 अगस्त तथा एमएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश के लिए जनरल में 135 अंक, ओबीसी में 124 अंक, एससी में 59 अंक एवं सभी एसटी एवं पीएच कोटा के अभ्यर्थियों को 22 अगस्त की सुबह 10 बजे बुलाया गया है।

जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन : 70 अंक तक जनरल, 55 अंक तक ओबीसी तथा सभी एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 24 अगस्त की सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

बॉयोकेमेस्ट्री : 190 से 121 अंक तक पाने वाले ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 23 अगस्त की सुबह 10 बजे प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

विजुअल आर्ट : एमए पेंटिंग में प्रवेश के लिए 162 अंक तक पाने वाले जनरल एवं 150.10 अंक तक पाने एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश 22 अगस्त की सुबह 10:30 बजे से होगा।

एलएलएम : इम्पलाई एवं टीचर वार्ड का प्रवेश 22 एवं 23 अगस्त की सुबह 11 बजे से होगा।