अधिशासी अभियंता जीके त्रिपाठी के नेतृत्व में बजरडीहा और सुदामापुर में चला चेकिंग अभियान

VARANASI

बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग टीम ने शनिवार को बजरडीहा और सुदामापुर एरिया में छापेमारी की। अधिशासी अभियंता जीके त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम के पंहुचते ही पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। टीम में शामिल अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से मीटर के कागज व बिजली बिल दिखाने को कहा। जिसने कागज दिखा दिया उसने तो राहत की सांस ली लेकिन जो नहीं दिखा पाया उसे विभागीय कार्रवाई झेलनी पड़ी। हालांकि बारिश के चलते टीम को काम बीच में ही रोककर वापस आना पड़ा। अधिशासी अभियंता जीके त्रिपाठी ने बताया कि कांबिंग के दौरान भ्फ् मीटर बदले गये और दो उपभोक्ताओं से ख्8000 रुपये बतौर शमन शुल्क वसूले गये। बिजली बिल बकाये के चलते फ्म् उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। वहीं ख्8 किलोवाट लोड भी बढ़ाया गया। अभियंता जीके त्रिपाठी ने लोगों से टीम के पहुंचने पर उन्हें सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर उपभोक्ता टीम को अपने मीटर के कागज और चुकता बकाया बिल दिखाकर किसी भी होने वाली परेशानी से बच सकता है।