-कमिश्नर ने नगर निगम को दी चेतावनी, 15 दिन के अंदर पूरा कराएं कार्य

-टूरिज्म डिपार्टमेंट ने घाटों की सुंदरता के लिए निगम को दिया है 3.60 करोड़ का बजट

VARANASI

बजट के बावजूद घाट पर चल रहे कार्यो में लेटलतीफी क्यों हो रही है? नगर निगम से जवाब-तलब करते हुए कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा कि टूरिज्म डिपार्टमेंट ने नगर निगम को तीन करोड़ म्0 लाख रुपए का बजट दिया है। इस बजट से घाटों पर डस्टबीन, छतरी, चौकी आदि रखे जाने के साथ लाइट और साइनेज की व्यवस्था करानी है। कमिश्नर ने नगर निगम के ऑफिसर्स को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।

प्रबंधक को लगाई फटकार

कमिश्नर सोमवार को मंडलीय अनुश्रवण कक्ष में टूरिज्म डिपार्टमेंट के निर्माण कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को घाटों पर लगाए जाने वाले टॉयलेट के सीवरेज और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कामाख्या शक्ति पीठ, शिव मंदिर देवल, परेमनशाह तालाब, सेवराई चिरा के तालाब का कार्य जल्द पूरा कराने को कहा। प्रसाद योजना के तहत बुद्धा थीम पार्क का सौंदर्यीकरण, सारंगनाथ तालाब का जीर्णोद्धार, गुरुधाम मंदिर का संरक्षण और मारकण्डेय महादेव स्थल का विकास कार्य भी जल्द कराने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम को गंगा घाटों के पास 80 स्थानों पर लगाए जाने वाले साइनेज को क्भ् दिन के अंदर लगाने को कहा। मीटिंग में एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय, पर्यटन, नगर निगम, सिंचाई, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।