पेंशन मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर गिरी गाज

ALLAHABAD: जीवनभर नौकरी करने के बाद आराम करने के बजाय अपने पेंशन प्रकरण के लिए दौड़ने वाले बुजुर्गो की व्यथा को कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने समझा। बुधवार को उन्होंने मंडलीय पेंशन अदालत में पेंशन मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कौशांबी को प्रतिकूल प्रविष्टि थमाते हुए तीन अधीनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ जंाच और निलंबन की सजा दी। उन्होंने कौशांबी के रिटायर्ड पंप आपरेटर बाबू लाल को इनकम टैक्स के नाम पर उनकी पेंशन से धनराशि कम करने के मामले में श्याम बाबू नामक कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई। इसी तरह जिला पंचायत इलाहाबाद के सेवा निवृत्त श्यामाकांत द्विवेदी के अवशेष वेतन व सामूहिक बीमा राशि के भुगतान में लापरवाही पाई गई। इस पर कमिश्नर ने अपर मुख्य अधिकारी को संबंधित कर्मी को निलंबित करने का आदेश दिया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने संबंधित को निलंबित करने का आदेश दे दिया।