- कमिश्नर ने नर्सिग होम संचालकों से दस मुद्दों पर की चर्चा

<- कमिश्नर ने नर्सिग होम संचालकों से दस मुद्दों पर की चर्चा

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: जिले के नर्सिग होम्स व प्राइवेट हॉस्पिटल्स की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नर बीके सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर्स से दस अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों ओर से हुई बातचीत में नौ मामलों पर डॉक्टरों ने सहमति दे दी। नर्सिग होम्स में रेट लिस्ट लगाने के मामले में उन्होंने आपसी चर्चा के लिए समय मांगा है।

इन मुद्दों पर बनी सहमति

- नर्सिग होम्स में रेट लिस्ट चस्पा किया जाना

-ऑपरेशन के समय की सीडी परिजनों को दिए जाने पर विचार

- एमबीबीएस डॉक्टरों के रात में रोका जाए

- नर्सिग होम्स का एडीए से नक्शा पास, फायर ब्रिगेड से एनओसी और पार्किग की समुचित व्यवस्था होना

- पैरामेडिकल स्टाफ का नाम, पदनाम व डिग्री डिस्प्ले किया जाए

- मानक के अनुसार आईसीयू होना

-दवाओं का रेट निर्धारण व बीएसटी में मरीजों को दी जाने वाली दवा का उल्लेख

-बायोमेडिकल वेस्टेज की समुचित व्यवस्था

- एमटीपी रजिस्ट्रेशन संस्थागत प्रसव एवं नसबंदी से संबंधित रिपोर्ट

- नर्सिग होम्स में रेट लिस्ट लगाने के मामले में डॉक्टरों ने आपसी चर्चा के लिए समय मांगा

पार्षदों ने जताया विरोध

नगर निगम में डॉक्टरों की बैठक लेने पहुंचे कमिश्नर के समक्ष पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त की। पार्षदों निजामुद्दीन, राजू शुक्ला, नीरज गुप्ता आदि ने स्मार्ट सिटी पर उनकी राय न लेने, अवस्थापना निधि से शहर के बड़े हिस्से में सड़क, नाली का काम न कराने, मॉडल रोड के लिए लाजपत राय मार्ग को ही तय करने को लेकर कमिश्नर की घेराबंदी की तैयारी कर ली। कमिश्नर बैठक में पहुंचे तो पार्षदों ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल किया। मामले की नजाकत को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई थी।