कमिश्नर ने रूपरेखा तैयार करने का दिया निर्देश

इलाहाबाद प्रशासन ने सिटी को स्मार्ट बनाने की रूपरेखा तय करने की कवायद शुरू कर दी है। आयुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को सरकार द्वारा स्वीकृत प्रारूप को क्त्रियान्वित करने के लिये पर गहन मंथन किया गया। इसमें मण्डलायुक्त के साथ जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

जमीनी जरूरतों को चिन्हित करें

मिटिंग में आयुक्त ने सभी अधिकारियाें को इलाहाबाद शहर की जमीनी जरूरतों को चिन्हित कर अपने-अपने विभाग की तैयारियॉ प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने 29 जून को स्मार्ट सिटी के सम्बन्ध में सभी कार्यदायी विभागों की एक तैयारी बैठक बुलायी है। इस बैठक के पूर्व निर्देश दिये हैं कि शहर के बुनियादी विकास की जरूरतों पर अभी से काम प्रारम्भ कर देने की जरूरत है। निर्देशित किया कि शहर के विकास के जो कार्य अ‌र्द्धकुम्भ की तैयारी के मद्देनजर किये जा रहे हैं अथवा रूटीन में भी विकास के जो कार्य किये जाने हैं, उनको स्मार्ट सिटी बनाये जाने के मानकों के अनुरूप अभी से विकसित करना प्रारम्भ कर दिया जाय।