आई इम्पैक्ट

एचबीटीआई में रैगिंग

- कमेटी की रिपोर्ट पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड लेगा सीनियर छात्रों पर कार्रवाई का डिसीजन

KANPUR: एचबीटीआई प्रशासन ने आई नेक्स्ट द्वारा सामने लाए गए रैगिंग के मैटर को गंभीरता से लिया है। डायरेक्टर ने रैगिंग की जांच कमेटी से कराने का डिसीजन लिया है। कमेटी की रिपोर्ट पर ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड रैगिंग करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ एक्शन लेगा। इस प्रकरण से इंस्टीट्यूट में खलबली मच गई है। खास बात यह थी कि सीनियर ने उस टाइम रैगिंग की जब फ्रेशर्स पार्टी शुरू होने जा रही थी।

दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

एचबीटीआई के एक्टिंग डायरेक्टर प्रो। डीबी शाक्यवार ने कहा कि इंस्टीट्यूट में रैगिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्रेशर स्टूडेंट्स ने किसके कहने पर ड्रेस कोड का पालन किया और किसके कहने पर शर्ट की टॉप बटन बंद की थी। यह बेहद गंभीर मामला है पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।