PATNA: राजधानी में आगामी 16 से 19 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 6वें सम्मेलन में छह विदेशी प्रतिनिधियों के साथ कुल 39 लोगों ने आने पर सहमति जताई है। इसकी तैयारियों में पटना जिला प्रशासन जुट गया है। प्रत्येक अतिथि के साथ एक लाइजनिंग और एक पुलिस अफसर की तैनाती की जाएगी।

देश-विदेश में ब्रॉडिंग का मौका

प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार को देश-विदेश में अपनी ब्रांडिंग का एक और मौका मिला है। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश वर्ष की तरह इस आयोजन को यादगार बनाया जाए। डीएम कुमार रवि ने कहा कि मेहमान नवाजी में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। विधि और यातायात व्यवस्था, सफाई से लेकर सभी तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए। 6 विदेशी सहित 39 प्रतिनिधियों के आने की सहमति मिल गई है। लोकसभाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, राज्यसभा के उप सभापति, राज्यों के विधानसभाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, विधान परिषद के सभापति, लोकसभा के महासचिव आदि सम्मेलन में शरीक होंगे।