- डीडीयू के सेंट्रल जोन डेलीगेसी की ओर से ऑर्गेनाइज हुआ कॉम्प्टीशन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सेंट्रल जोन डेलीगेसी की ओर से ऑर्गेनाइज कॉम्प्टीशन का दौर फ्राइडे को भी जारी रहा। इस दौरान तीन कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए गए। फाइन आ‌र्ट्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट में ऑर्गेनाइज ऑन द स्पॉट पेंटिंग कॉम्प्टीशन में सावन को फ‌र्स्ट, दुर्गा सिंह को सेकेंड और कौशल प्रजापति को तीसरी पोजीशन हासिल हुई। रेनू और नवाज को कॉन्सलेशन प्राइज के लिए चुना गया। वहीं रंगोली कॉम्प्टीशन में मधुरलता विश्वकर्मा ने बाजी मारी, प्रिया दूसरे और विपुल तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही मजीठिया भवन में ऑर्गेनाइज डीबेट कॉम्प्टीशन में कड़े मुकाबले के बीच सुदीप यादव अव्वल रहे। सर्वेश को दूसरी और अभिनव को तीसरी पोजीशन हासिल हुई।

जानी कॉम्पटीटिव एग्जाम की बारिकियां

स्टूडेंट्स के करियर को बेहतर दिशा देने के लिए कॉम्प्टीटिव एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स की करियर काउंसिलिंग की। मैथ्स डिपार्टमेंट के डॉ। सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने एग्जाम से जुड़ी बारिकियां बताने के साथ स्टूडेंट्स की क्वेरीज का भी सॉल्युशन दिया। इस मौके पर डेलीगेसी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ। विजय शंकर वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। डीबेट कॉम्प्टीशन के जज के तौर पर डॉ। अहमद नसीम, डॉ। कमलेश कुमार गुप्त और डॉ। आनंद कुमार पांडेय मौजूद रहे। वहीं रंगोली और ऑन स्पॉट पेंटिंग में डॉ। भारत भूषण, डॉ। सुदीप्ता वी भूषण और डॉ। अनिल कुमार यादव ने जज की जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान डॉ। विजय श्रीवास्तव, डॉ। चंद्रभूषण अंकुर, डॉ। विमलेश कुमार, डॉ। विनय कुमार के साथ बड़ी तादाद में टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।